Pages

click new

Friday, March 20, 2020

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की दस्तक : जबलपुर में एक ही परिवार के 04 सदस्‍य कोरोना वायरस से संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की दस्तक : जबलपुर में एक ही परिवार के 04 सदस्‍य कोरोना वायरस से संक्रमित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर में चार व्यक्तियों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले
जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला जबलपुर में सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यहां एक ही परिवार के 04 सदस्‍य कोरोना संक्रमण की चपेट में मिले हैं। जबलपुर शहर में चार लोगों का कोरोना कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।
इनमें तीन व्यक्ति एक ही परिवार के हैं, जो दुबई से लौटे हैं एवं एक व्यक्ति जर्मनी से लौटा है जो दिल्ली से होते हुए जबलपुर पहुंचा है। चारों को आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।
आईसीएमआर यानि नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ की रिपोर्ट के बाद शहर में हड़कंप की स्‍िथति है। बताया जाता है कि यह परिवार थाइलैंड से जबलपुर आया था। यह परिवार राइट टाउन जबलपुर निवासी है।
प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार खुद सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें, बिना कारण भीड़ इकट्ठी न होने दें। परिवार में यदि कोई सर्दी खासी का मरीज है तो उसको तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और डॉक्टर की सलाह पर ही दवाई लें।
जानकारों के अनुसार कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा हथियार यही है कि आप स्वयं को सुरक्षित रखें। हो सके तो घर से बाहर न जाएं। हाथ धोकर ही घर में प्रवेश करें। सर्दी खांसी के मरीजों से दूरी बनाए रखें, स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है। सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें और किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं। यदि विदेश से आने वाले या विदेशी व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्ति की सूचना मिलती है तो तुरंत जिला प्रशासन, संबंधित थाने, स्वास्थ्य अमले को उपलब्ध कराएं।
बाहर से आने हर व्यक्ति की सूचना दें : कलेक्टर ने नागरिकों से की अपील
जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने जिले के नागरिकों से अपने आसपास देश के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की सूचना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबरों पर देने की अपील की है ।  श्री यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों से जनता की भागीदारी जरूरी है ।
उनहोंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना से काम करने की जरूरत है ।  श्री यादव ने समाजसेवी संगठनों से भी जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों में सहभागिता निभाने का तथा लोगों को इसके लक्षण एवं बचाव के उपायों से जागरूक बनाने का आग्रह किया है ।
जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए 
जिला प्रशासन ने जिले के सभी निवासियों से आग्रह किया वे इससे घबराएं नहीं बल्कि सतर्क एवं सावधान रहें और अपने आसपास स्वच्छता बनाएं रखें। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।
नागरिकों से कहा गया है कि कोई व्यक्ति बाहर से लौटा है एवं कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई देते हैं तो कंट्रोल रूम के इन नंबरों - कार्यालय कलेक्ट्रेट जबलपुर 0761-2623925, विक्टोरिया हास्पिटल 0761-2621650, 4085381, नोडल आफिसर स्वास्थ्य विभाग डॉ आरके पहारिया 7000038938 एवं नोडल आफिसर जेएमसी 9425388012 पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment