Pages

click new

Tuesday, March 24, 2020

कोरोना वायरस : देश में 9 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 492, यह रहें प्रादेशिक आंकड़े

कोरोना वायरस INDIA के लिए इमेज नतीजे
कोरोना वायरस : देश में 9 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 492, यह रहें प्रादेशिक आंकड़े 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली। कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7 से बढ़कर अब 9 हो गई है। इसके साथ ही रात भर में कोरोना के 77 नए मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 492 हो गई है। इनमें से 41 मरीज विदेशी हैं।
कोरोना वायरस के 37 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं लेकिन महाराष्ट्र और केरल कोविड-19 का एपिसेंटर के तौर पर बनते दिख रहे हैं। इन दोनों राज्यों में कोरोना के 17- 20 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 23 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
कोरोना के मरीजों की संख्या राज्यों में इस तरह से है--
आंध्र प्रदेश में 07, बिहार- 02, छत्तीसगढ़- 01, दिल्ली- 30, गुजरात-29, हरियाणा-12, हिमाचल प्रदेश- 03, कर्नाटक- 37, केरल - 87, मध्य प्रदेश- 07, महाराष्ट्र- 84, ओडिशा- 02, पुदुचेरी- 01, पंजाब- 21, राजस्थान- 31, तमिलनाडु- 10, तेलंगाना- 22, चंढीगढ- 06, जम्मू और कश्मीर- 04, लद्दाख-13, उत्तर प्रदेश में 32, उत्तराखंड- 03, पश्चिम बंगाल- 07 मामले की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही देश में 41 विदेशी भी हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं।
सभी 30 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में लॉक डाउन:
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे लॉकडाउन के आदेश का सख्ती से पालन कराएं। जो इस आदेश की अवहेलना करे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। दिल्ली में भी लॉक डाउन को लेकर सख्ती की जा रही है।
घबराएं नहीं, घर पर ही रहें:

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे घर में ही रहें। इससे कोविड-19 महामारी पर कंट्रोल किया जा सकेगा। इस बीमारी की चेन को खत्म करने के लिए लोगों को सामाजिक दूरी बनाना और घर में ही रहना आवश्यक है।

No comments:

Post a Comment