Pages

click new

Friday, March 20, 2020

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलाेत के मित्र की मिली लाश

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलाेत के मित्र की मिली लाश

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा के 64 ब्लाॅक क्षेत्र स्थित राम मंदिर की तीसरी मंजिल में पानी की टंकी की सफाई करने गए वृद्ध का गुरुवार शाम 6.30 बजे शव मिला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार 64 ब्लाॅक निवासी कचरुलाल पिता बगदीराम (64) राम मंदिर के सामने ही रहते थे। वह ग्रेसिम उद्याेग से सेवानिवृत्त हाे गए थे। उसके बाद वह मंदिर की साफ सफाई सहित सेवा कार्य करते थे। गुरुवार सुबह 11 बजे वह मंदिर पहुंचे थे, उन्होंने मंदिर पुजारी प्रेम पांचाल से पानी की टंकी की सफाई करने की बात कहीं और तीसरे मंजिल स्थित टंकी की सफाई करने चले गए। मंदिर पुजारी भी पूजन कर घर लाैट गए। जब देर शाम तक कचरुलाल नजर नहीं आए ताे परिवारजनाें ने पूछताछ की।
पुजारी ने जब बताया कि वह सुबह टंकी साफ करने का बाेलकर गए ताे परिजन ऊपर पहुंचे ताे उनका शव मिला। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर शव काे पीएम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार काे पीएम के बाद उनकी माैत की स्थिति स्पष्ट हाेगी। केंद्रीय मंत्री गेहलाेत से थी मित्रता केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलाेत का निवास स्थान भी 56 ब्लाॅक मे ही है।
मंदिर का जीर्णोद्धार सहित अन्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गेहलाेत की सहभागिता रहती है। कचरुलाल की केंद्रीय मंत्री गेहलाेत से मित्रता थी। जब भी केंद्रीय मंत्री गेहलाेत नागदा पहुंचते ताे कचरुलाल उनके साथ ही रहते थे । यहां तक कचरुलाल केंद्रीय मंत्री गेहलाेत के साथ दिल्ली भी गए।

No comments:

Post a Comment