Pages

click new

Saturday, April 11, 2020

खरसिया / सारंगढ़ क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग कर रहवासियों को लाक डाउन का पालन करने की अपील करती पुलिस, फालतू घूमते 10 बाइक जप्त

Police appeals in Kharsia , Sarangarh region ANI NEWS INDIA
खरसिया / सारंगढ़ क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग कर रहवासियों को लाक डाउन का पालन करने की अपील करती पुलिस, फालतू घूमते 10 बाइक जप्त
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • खरसिया में अनावश्यक बाइक में घूमते 10 बाइकर्स की बाइक हुई जप्त, होगी कार्यवाही.
  • प्रशासन व पुलिस की टीम ने साईं ट्रेडिंग खरसिया व श्याम फ्लोर मिल को किया सील.
  • अधिक कीमत पर सामान बिक्री करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने की शिकायत  बाद दुकान सील
खरसिया/सारंगढ़ पुलिस क्षेत्र के लोगों को लॉक डाउन का पालन करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग, शारीरिक दूरी रखने के लिए आज प्रमुख चौक चौराहों पर पैदल पेट्रोलिंग कर लोगों को समझाइश देती रही । वही सुबह अनावश्यक बाइक लेकर फर्राटे लगाने वाले 10 युवकों की बाइक चौकी खरसिया में खड़ी कराया गया है, जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
स्थानीय प्रशासन व खरसिया पुलिस की टीम प्रतिदिन सुबह खरीदारी के लिए छूट के समय खरसिया शहर के दुकानों को चेक किया जा रहा है । इस दौरान श्री साईं ट्रेडिंग खरसिया तथा श्याम फ्लोर मिल द्वारा जिलाधीश द्वारा जारी आदेश (लाक डाउन) का उल्लंघन करने पर दोनों दुकानों को स्थानीय प्रशासन की टीम द्वारा सील किया गया है । 
वहीं ग्राम चपले में विजय अग्रवाल द्वारा किराना सामानों को अधिक मूल्य पर बेचने की शिकायत पर खरसिया पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा था । स्थानीय प्रशासन द्वारा दुकान को सील किया गया है ।

No comments:

Post a Comment