Pages

click new

Saturday, April 4, 2020

सफाई कर्मियों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, वार्ड क्रमाक 18 के रहवासियों की खुबसूरत पहल

सफाई कर्मियों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, वार्ड क्रमाक 18 के रहवासियों की खुबसूरत पहल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा मे जहाँ  कोरोना जैसी महामारी के कारण दस दिनों से हम अपने घरों में बैठे है ऐसे में प्रतिदिन अपने परिवार को छोड़कर दायित्वों का निर्वाहन के लिए सफाई मित्र आ रहे है। महामारी के युद्ध में सफाई मित्रों की सबसे बड़ी भूमिका है ऐसे में उनके प्रोत्साहन के लिए वार्ड 18 के रहवासियों ने शुक्रवार की दोपहर पुष्प वर्षा की।
वहीं वार्ड के महिलाओं और बच्चो ने ताली बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान बिड़ला अस्पताल के सीनियर अकांउंटेंड सुनील शर्मा का वार्डवासियों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। सफाई मित्र सीमाबाई, भगवंताबाई, मनोज, रुपेश ने एक सुर में कहा कि वार्ड 18 के रहवासियों ने जो सम्मान दिया उससे अभिभूत है। सीमाबाई और भगवंताबाई ने परिवार से पहले शहर और देश है यदि हमारे सफाई कार्य करने से महामारी रोकने को बल मिलता है तो कभी भी पीछे नहीं हटेंगे।
पुष्पवर्षा करने में विशाल बहल, हरचरण चावला, नितेश गुर्जर, दुर्गेश राठौर, जितेंंद्र नर्वाण, दीपक राठौड़, दर्शन मोदिया, अभिषेक कुशवाह, राकेश यादव, सुनील शर्मा, पूनम बहल, दीपिका मोडिया, मधु शर्मा, मंजू सहानिया, सविता राठोड़ आदि ने सहयोग किया। स्वच्छता सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुरे व मेट पवन भाटी के अनुसार कोरोना जैसी महामारी में सफाईकर्मियों का सम्मान प्रशंसनीय है। इस दौरान मोहन वर्मा, भगवती योगी, अनिल भाटिया, पिंटू सिंदल, संदीप चौहान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment