Pages

click new

Tuesday, April 7, 2020

21 वर्षीय युवक मिला काेराेना पाॅजिटिव, पूरा क्षेत्र सील, लगाया कर्फ्य

 21 वर्षीय युवक मिला काेराेना पाॅजिटिव, पूरा क्षेत्र सील, लगाया कर्फ्य

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
पुलिस ने नागदा स्थित नई दिल्ली क्षेत्र को किया सील
नागदा जं.। ओद्योगिक क्षेत्र नागदा मे सोमवार की रात नागदा निवासी 21 वर्षीय युवक के संक्रमित होने की जानकारी प्राप्त हुई । संक्रमित युवक के मिलने के बाद नई दिल्ली क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहीं, परिवार के 9 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।
इसके अलावा परिवार के सदस्य जिन जिन लोगों से मिले या सम्पर्क मे आए उनके बारे में भी जानकारी जुटाने मे प्रशासन लगा है। मिली जानकारी अनुसार नागदा के नई दिल्ली क्षेत्र का निवासी 21 वर्षीय युवक इंदौर मे वाहन चालक का कार्य करता है। 2 अप्रैल को वह इंदौर के चंदन नगर से ट्रक में सवार होकर नागदा आया था।
आने के दो दिन बाद 4 अप्रैल को उसे सांस लेने में तकलीफ हुई तो उसके पिता ने जांच के लिये अस्पताल भेजा था। रात 10 बजे के लगभग वह सरकारी अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसकी जांच की। उपचार के बाद उसे आराम नहीं मिलने पर डॉक्टरों ने उज्जैन भेज दिया। उज्जैन में युवक के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसकी रिपोर्ट सोमवार देर रात तक आ गई।
जिसमे युवक के कोरोना पॉजिटिव पाया गया। प्रशासन ने युवक के निवास क्षेत्र को तत्काल सील कर दिया। वहीं, परिवार के 9 सदस्यो को आइसोलेट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि संक्रमित युवक घर पहुंचने के बाद बाहर ही नहीं निकला, लेकिन परिवार के अन्य सदस्य सब्जी दूध सहित अन्य जरूरी सामान के लिए बाहर निकले थे। प्रशासन ने दूध वाले को तो चिह्नित कर लिया है। वहीं, सब्जी वालो के अलावा अन्य लोगो के बारे में जानकारी निकाली जा रही है।

No comments:

Post a Comment