Pages

click new

Thursday, April 30, 2020

उज्जैन जिले के निजी स्कूलों की 3 माह की फीस माफ करने की मांग, किसान कांग्रेस महासचिव दीपक 'पप्पी' शर्मा ने उठाई

उज्जैन जिले के निजी स्कूलों की 3 माह की फीस माफ करने की मांग, किसान कांग्रेस महासचिव दीपक 'पप्पी' शर्मा ने उठाई

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा, औद्योगिक शहर नागदा मे मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दीपक 'पप्पी' शर्मा द्वारा उज्जैन जिले के समस्त निजी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की 3 माह की फीस माफ़ किए जाने की मांग जिला कलेक्टर श्री शशांक मिश्र को की गई हैं ।'
शर्मा ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से संपूर्ण देश में लॉकडॉउन लगा हुआ हैं । कोरोना महामारी का प्रभाव हमारे उज्जैन जिले में भी फ़ैल चुका हैं । इस बीमारी से लड़ने के लिए शासन द्वारा लॉकडॉउन की समय सीमा बढ़ाया जाना अतिआवश्यक हो गया है । इस महामारी के चलते सभी नागरिकों के लिए आर्थिक समस्या भी उत्पन्न हो गई हैं । ऐसी स्थिति में हर व्यक्ति अपनी बचत से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा हैं ।
उक्त परिस्थिति में भी निजी स्कूल संचालकों द्वारा पालकों पर फीस जमा करवाए जाने का दबाव बनवाया जा रहा हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बावजूद निजी स्कूल पालकगण से अतिरिक्त फीस वसूली करते हैं । तथा इस परिस्थिति में पालकों से फीस वसूली करना अन्याय होगा । अगर हमारे उज्जैन जिले के समस्त निजी स्कूलों के बच्चों की फीस माफ़ कर दी जाएगी तो इससे महामारी के इस दौर में आम नागरिकों को राहत प्रदान होंगी ।
शर्मा ने यह भी बताया कि उन्होंने जिला कलेक्टर से निवेदन किया है कि इस वैश्विक महामारी के चलते उज्जैन जिले के आम नागरिकों को राहत प्रदान करने हेतु स्कूली विद्यार्थियों की 3 माह की फीस माफ करने के संबंध में जल्द से जल्द उचित निर्णय लिया जाए ।

No comments:

Post a Comment