Pages

click new

Thursday, April 30, 2020

भीड़ लगा कर खड़े होने से मना करने पर पुलिस से वाद-विवाद करने परिवार के 7 लोगों विरूद्ध प्रकरण दर्ज

भीड़ लगा कर खड़े होने से मना करने पर पुलिस से वाद-विवाद करने परिवार के 7 लोगों  विरूद्ध प्रकरण दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर. थाना हनुमानताल में दिनॉक 29-4-2020 को शाम लगभग 6 बजे के बीच मण्डी मदार टेकरी मैदान मे रहने वाले पति पत्नी साली एवं बेटे परिवार के 7 लोग  अपने घर के सामने ग्राउंड में एक साथ भीड़ लगाकर  खडे थे.
जिन्हें  लाउड हेलर के माध्यम से लाकॅडाउन का पालन करने की अपील करते हुये घर में ही रहने को कहा गया एवं बताया गया कि पूरे शहर में जिला दण्डाधिकारी जबलपुर महोदय द्वारा धारा 144 जा.फौ. लगाई गयी है, किन्तु सभी पुलिस पार्टी से बहस करते रहे,  उपरोक्त सभी के द्वारा जिला दण्डाधिकारी के आदेश उल्लंघन करना पाया जाने पर उपरोक्त सभी के विरूद्ध धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।

जबलपुर पुलिस की संस्कारधानी जबलपुर वासियों से अपील है कि वर्तमान समय है धैर्य और अनुशासन बनाये रखने का, संस्कारधानी जबलपुर के वासियों ने पिछले 40 दिनों से लॉक डाउन का पालन करते हुये बहुत ही धैर्य और अनुशासन बनाये रखा है, आगे भी आप बनाये रखेंगे, एैसा मेरा पूरा विश्वास है।
कोरोना के चक्र को तोड़ने का सबसे अच्छा तरीका सामाजिक दूरी है जिसे आप बनाये रखेंगे, इसके साथ ही  दूसरा जो गोल्डन फार्मुला है वो है अपनी पर्सनल हाईजीन, जिसका भी आप ध्यान रखेंगे, आप अपनी सफाई, अपने घर की स्वच्छता पर विशेष फोकस करेंगे, यह सब आप करेंगे तो निश्चित ही पूरा जबलपुर कोरोना के चक्र को तोड़ने एवं कोरोना के प्रसार को रोकने मे सफल होगा।  
स्वास्थ एवं पुलिस की टीम आपके क्षेत्र में आपके हित के लिये जाती है, कृपया टीम का सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment