Pages

click new

Tuesday, April 28, 2020

मिल गई कोरोना की दवा डॉक्टर गोयल ने किया है दावा, 72 घंटे तक मनुष्य के शरीर में कोरोना वायरस को जीवित नहीं रहने देगी मेरी दवा

मिल गई कोरोना की दवा डॉक्टर गोयल ने किया है दावा, 72 घंटे तक मनुष्य के शरीर में कोरोना वायरस को जीवित नहीं रहने देगी मेरी दवा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंदौर. कोविड 19 कोरोना वायरस ने विश्व भर मे दहशत का माहौल बना दिया है। इस वायरस के हमले से अब तक हजारों लोगों की जानें जा चुकी है । देश विदेश में लॉक डाउन हैं। दुनिया भर के देश इस महामारी के इलाज की दवा अभी तक नहीं बना पाएं हैं ।
ऐसे विकट संकट के समय में इस खतरनाक महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए नीलकंठ कालोनी, इंदौर के निवासी डॉक्टर शांतिलाल गोयल ने यह दावा किया है कि मैंने अपने 40 वर्ष के अनुभव के आधार पर हाम्योथैरेपी, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक, जेम थैरेपी के आधार पर ऐसी दवा का इजाद किया है, जो 72 घंटे तक मनुष्य के शरीर में कोरोना वायरस को जीवित नहीं रहने देगी । इस दवा का कोई भी दुष्प्रभाव मानव शरीर पर नहीं होता है और किसी भी वातवारण में व्यक्ति रहे, वो इसके इस्तेमाल से सुरक्षित रहेगा ।
डॉ. गोयल ने एक वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजते हुए उक्त दावा किया और कहा कि वे मुश्किल की इस घड़ी में मेरी दावा के इस्तेमाल का मार्ग प्रशस्त कराएं। डॉ. गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दशा में कोई भी व्यक्ति मेरे मोबाइल नंबर 98260 - 66361 पर संपर्क कर सकता हैं ।

No comments:

Post a Comment