Pages

click new

Tuesday, April 21, 2020

लॉकडाउन में बेवजह घूमने से नहीं मान रहे लोग, पुलिस बोली- अब और करनी पड़ेगी सख्ती, पकड़े गए लोगों को समझाकर छोड़ा पुलिस ने देखें वीडियो

लॉकडाउन में बेवजह घूमने से नहीं मान रहे लोग, पुलिस बोली- अब और करनी पड़ेगी सख्ती, पकड़े गए लोगों को समझाकर छोड़ा पुलिस ने देखें वीडियो 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. औद्योगिक शहर नागदा मे मना करने के बावजूद सुबह-शाम शहर में घूमने निकल रहे लोग मान ही नही रहे, लॉकडाउन का पालन कराने के लिये पुलिस लगातार हर तरह के प्रयास कर रही है।
लॉकडाउन व धारा 144 लागू होने के बाद भी शहर में अनावश्यक घूम रहे लोगों को नागदा मण्डी पुलिस ने हिरासत में लेते हुवे जेल वाहन मे बैठाया फिर उन्हें आगे थोडी दुरी पर उतार दिया, समझाइश दी गई और छोड़ दिया गया।
पुलिस का कहना है कि लोग मानने को तैयार नहीं हैं, अब ऐसे लोगों के साथ सख्ती से पेश आना पड़ेगा। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन का नागदा में पालन पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है। कई लोग सडक़ों पर अनावश्यक घूमते दिखते हैं तो कई केवल दवाइयों के नाम पर घुमते नजर आते है पुलिस ने सुबह-शाम लोगों को टहलने से भी बना किया है। लॉकडाउन में भी जनजीवन आम दिनों की तरह ही नजर आ रहा है।

पकड़े गए लोगों को समझाकर छोड़ा पुलिस ने देखें वीडियो 


कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह शुभ संकेत नहीं है। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शहर की पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है । पुलिस की समझाइश का असर लोगों पर नहीं दिख रहा है। ऐसे लोग कोरोना वायरस जैसी महामारी को भी हल्के में ले रहे हैं।

No comments:

Post a Comment