Pages

click new

Thursday, April 9, 2020

शब-ए-बारात में मुस्लिम समाज लाॅकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन करें : नजमा अजीम

शब-ए-बारात में मुस्लिम समाज लाॅकडाउन के दिशा-निर्देशों  का पालन करें : नजमा अजीम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य, प्रदेश भाजपा पैनलिसट प्रवक्ता व छ.ग राज्य उर्दू अकादमी की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमति नजमा अजीम खान ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि सम्पूर्ण विश्व सहित भारत देश कोरोना वायरस से संक्रमित है ऐसी स्थिति मे शब-ए-बारात के अवसर पर लाॅकडाउन के दिशा-निर्देशों एवं सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुए अपने घरों पर ही इबादत और दुआ करें।
श्रीमती खान ने मुस्लिम धर्म गुरुओं, धार्मिक-सामाजिक संगठनों ईमामो व मुस्लिम समाज से पूरी तरह से लाॅकडाउन का ईमानदारी से पालन करने की अपील की है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड द्वारा भी ततसंबंध मे निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी मुस्लिम बुद्धिजीवी वर्ग आगे आकर लाॅकडाउन, सोशल डिस्टेंन्सिंग के दिशा-निर्देशों का पालन कराने में प्रशासन की मदद करें और लोगों से शब-ए-बारात के दिन घरों में ही इबादत के लिए अपील करें।
श्रीमती नजमा अजीम खान ने कहा कि हमें अपने-अपने घरों में रहकर इबादत, नज़र-नियाज-मगफरत की दुआएँ और करोना के कहर से हिन्दुस्तान और पूरी दुनिया को निजात मिलें इसकी दुआ करनी चाहिए तथा भारत के
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेंन्सिंग का देश गम्भीरता से पालन कर रहा है। हमारी किसी भी तरह की लापरवाही हमारे-हमारे परिवार-पूरे समाज और मुल्क के
लिए परेशानी बढ़ा सकती है। हमें करोना के कहर को शिकस्त देने की हर मुहिम, दिशा-निर्देशों का गम्भीरता और पूरी ईमानदारी से पालन करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment