Pages

click new

Thursday, April 30, 2020

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल जांच की मिली अनुमति, आरटी-पीसीआर तकनीक से होगी जांच

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल जांच की मिली अनुमति, आरटी-पीसीआर तकनीक से होगी जांच

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ में प्रारम्भ लैब है बिलासपुर संभाग का पहला और प्रदेश का चौथा जांच केंद्र, कोरोना सैंपल जांच में आएगी तेजी
रायगढ़, कोरोना की जांच की सुविधा अब रायगढ़ में भी मिलेगी। रायगढ़ के स्व लखीराम अग्रवाल मेडिकल कालेज में कोरोना के आरटी-पीसीआर टेस्ट की अनुमति मिल गयी है। मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग सेंटर बनाने के निर्देश मिलने के पश्चात सारी तैयारियां की जा रही थी, जांच उपकरणों के साथ लैब सेट अप व डॉक्टर्स व टेक्नीशियन का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया था। नॉर्म्स के अनुसार समस्त प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आज दोपहर एम्स रायपुर के संचालक के द्वारा अनुमति पत्र जारी कर दिया गया। जिसके बाद टेस्टिंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।
टेस्टिंग सुविधा प्रारम्भ होना रायगढ़ जिले के लिए एक बड़ी बात है। यह छत्तीसगढ़ का चौथा तथा बिलासपुर संभाग का पहला टेस्टिंग केंद्र है। अब तक छत्तीसगढ़ में इसके पूर्व तीन स्थानों एम्स अस्पताल रायपुर, मेडिकल कॉलेज रायपुर तथा मेडिकल कालेज जगदलपुर में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध थी। रायगढ़ में टेस्टिंग प्रारम्भ होने से प्रदेश में कोरोना सैंपल के जांच में तेजी आएगी। बिलासपुर के साथ सरगुजा संभाग के सेम्पल की जांच यहां की जा सकेगी ।

No comments:

Post a Comment