Pages

click new

Friday, April 24, 2020

कन्ट्रोल प्रभारी को कॉल कर श्रमिकों ने मांगी मदद, प्रभारी पहुंचे दल बल के साथ, ड्राई राशन, फल का किए वितरण

कन्ट्रोल प्रभारी को कॉल कर श्रमिकों ने मांगी मदद, प्रभारी पहुंचे दल बल के साथ, ड्राई राशन, फल का किए वितरण

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, लॉक डाउन की घोषणा के बाद शुरुआती कुछ दिन काफी चुनौतीपूर्ण और संवेदनशील थे । जिले में स्थापित छोटी-बड़ी फैक्टरियों में काम कर रहे मजदूर अपने गांव लौटने की फिराक में थे जिन्हें जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा उचित बंदोबस्त किया गया है.
लॉक डाउन का पालन करते हुए बहुत से श्रमिक अपने स्वयं एवं कम्पनियों की व्यवस्था से अपने सराय में रूके हुए हैं । पुलिसवाले ऐसे सभी श्रमिकों की सहायता कर रहे है, जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के बेहतर तालमेल से श्रमिकों का पलायन नहीं हुआ व संक्रमण बढ़ने से पहले ही रोक लगा दी गई जिससे स्थितियां काफी अच्छी है । जिले में सब कुछ नियंत्रण में है ।
ऐसे ही आज दिनांक 24.4.2020 को करीब 11:35 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम प्रभारी उपनिरीक्षक नंदलाल पैंकरा के निजी मोबाईल नंबर में काल कर कॉलर ने बताया कि गेरवानी-पूंजीपथरा गायत्री रोलिंग मिल में 14-15 मजदूरों के पास राशन सामग्री समाप्त हो गई है, मदद की आवश्यकता है । तब उपनिरीक्षक नंदलाल पैंकरा द्वारा ड्राई राशन एवं आलू, प्याज आदि की व्यवस्था कर श्रमिकों के लिए मौसमी फल तरबूज, केला वगैरह खरीदकर स्वयं डॉयल 112 में कॉल कर एक इवेंट बनाये और कोतवाली राइनो 01 को बुलाकर अपनी टीम के साथ गेरवानी पहुंचे जहां मजदूरों को राशन एवं फल वितरण किया गया ।
उपनिरीक्षक पैंकरा द्वारा मजदूरों को समझाइश दिया गया कि लॉक डाउन का पालन करें, किसी प्रकार की रहने, खाने की समस्या होगी तो डॉयल 112 अथवा नजदीकी थाने में कॉल करें । इस मानवीय कार्य में पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं डॉयल 112 प्रभारी उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा एवं सहायक प्रभारी उपनिरीक्षक दूरसंचार पुष्पेन्द्र कुमार , कोतवाली राइनो 01 के आरक्षक क्रमांक 117 रितेश कुमार लकड़ा और चालक भरत भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment