Pages

click new

Thursday, April 30, 2020

साईंखेड़ा नगर में बिना परमीशन भी खुल रही है दुकानें, रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुए मचा रही है लूट

साईंखेड़ा नगर में बिना परमीशन भी खुल रही है दुकानें, रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुए मचा रही है लूट 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 
साईंखेड़ा नगर में अधिकृत व्यापरी सुबह 7 बजे से नियमित होम डिलेवरी दे रहे । लेकिन अनेक दुकानें बिना परमीशन की खोली जा रही है। जो लाकडाउन के समय नागरिकों को सामग्री उपलब्ध करा रहे और सहयोग कर रहे हैं।
लेकिन दुकानों पर भीड़ एकत्रित कर रहे और सोसल डिस्टेसिंग का ध्यान नहीं रख रहे एकत्रित भीड़ द्वारा माक्स भी नही लगाया जा रहा एवं कालाबाजारी जमकर की जा रही है. रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुए रेट बढ़ाकर बेची जा रही एवं साईंखेड़ा के समीप ग्रामीण क्षेत्रों से अन्य जिलो की सीमा से भी ग्रामीण चोरी छिपे सामग्री खरीदने आ रहे हैं साईंखेड़ा में सुबह से कुछ  स्थानों पर वाहन भी एकत्रित होते हैं बिना परमीशन वाले वाहनों में भी सुबह लोडिग अनलोडिंग की जा रही हैं और वाहनों का भाडा भी अधिक बसूला जाता है और मौका का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी की जा रही है.
प्रशासन से निवेदन है इन अवस्थाओं पर पर ध्यान आकर्षित किया जाए एवं  नगर में बाहरी व्यक्ति पर रोक लगाई जाए किराना की रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की रेट सूची जारी कर सार्वजनिक की जाए एवं बिना परमीशन के चोरी छिपे आवगमन किया जा रहा हैं सप्लाई कर मनमाने रेट बसूले जा रहे हैं इन सभी अवस्थाओं पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए दुकानदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। शासन प्रशासन इस ओर अपना ध्यान दें और गरीब जनता को इन व्यापारियों से लूटने से बचाने का कष्ट करें.

No comments:

Post a Comment