Pages

click new

Wednesday, April 8, 2020

NHM में कोरोना फ़ैलाने वाली अफसर पल्लवी जैन गोहिल पर आखिर कब दर्ज होगी FIR

NHM में कोरोना फ़ैलाने वाली अफसर पल्लवी जैन गोहिल पर आखिर कब दर्ज होगी FIR

जनता और अफ़सरों के लिये अलग-अलग नियम, कैसे करते हैं आला अधिकारी पद का दुरुपयोग
भोपाल । ये कोरोना संक्रमित आईएएस अफ़सर मैडम पल्लवी जैन गोहिल हैं जो क्वारंटाइन होकर चिन्हित अस्पताल में इलाज कराने के बजाए डॉक्टरों को घर बुला रही हैं।‬ इन पर आरोप भी है कि यह सक्षम पद में रहते हुए पूरे विभाग और अधिकारी कर्मचारियों का सत्यानाश कर दिया।

‪*ग़रीबों को अस्पताल में भी इलाज नहीं, *‬
*‪और अफ़सरों को घर पहुँच सेवा..? *‬

‪जनता के साथ भेदभाव, मध्यप्रदेश भोपाल में कोरोना वायरस फैलाने में उनका अहम योगदान रहा है एनएचएम और स्वास्थ्य विभाग के करीब 3 दर्जन अधिकारी कर्मचारी संक्रमित हो गए सबको जान के लाले पड़ गए वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की करोना वायरस की अहम बैठक में में छींकती, साड़ी की पल्लू से नाक पोंछती नजर आई।

अब सरकार शिवराज सिंह को यह बताना है कि इनके घर में डॉक्टर व कर्मचारी आखिर इनकी ड्यूटी ( पर्सनल ) पिछले दिनों से क्यों कर रहे हैं. क्या हुआ पद का दुरुपयोग नहीं।
यह तस्वीर जांच के दौरान की है

No comments:

Post a Comment