Pages

click new

Saturday, May 9, 2020

लाॅकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वाले  1791 प्रकरण में 2161 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

जबलपुर जिला दण्डा धिकारी भरत यादव
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वाले  7705  व्यक्तियों से 8 लाख 4 हजार 650 रूपये समन शुल्क वसूला गया
जबलपुर. जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने पर दिनाॅक 21-3-2020 से आज दिनाॅक 9-5-2020 प्रातः 6 बजे तक 1791 प्रकरण में 2161 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188, 269, 270, भा.द.वि. के तहत कार्यवाही की गयी है ।                   
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन व मुंह पर मास्क नहीं लगाने तथा मोटर सायकिल में अकेले न चल कर साथ मे बैठाकर चलने वाले के विरूद्ध दिनाॅक 5-5-2020 के सुबह 6 बजे से आज दिनाॅक 9-5-2020 के दोपहर 12 बजे तक  7705 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 8 लाख 4 हजार  650 रूपये का समन शुल्क वसूला गया है।                 
उल्लेखनीय है कि उक्त राशि मौके पर ही प्रथम बार उल्लंघन करने पर 100 रूपये का समन शुल्क एवं द्वितीय बार उल्लंघन करने पर 250 रूपये के समन शुल्क की रसीद देकर मौके पर ही वसूल की गयी है।  

No comments:

Post a Comment