Pages

click new

Tuesday, May 5, 2020

मध्यप्रदेश शासन की जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत नगर में लगभग 20 महिलाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन हुआ

मध्यप्रदेश शासन की जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत नगर में लगभग 20 महिलाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन हुआ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. औद्योगिक शहर नागदा मे जीवन शक्ति योजना के अंतर्गतआज मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया जी श्री बसंत रघुवंशी,प्रभारी श्री राकेश पंवार, सामुदायिक संगठक श्रीमती सुमित्रा शर्मा सिटी मैनेजर लोकेश  गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा 4 पंजीकृत महिलाओं से लगभग 800 मास्को को प्राप्त किया।
प्रथम चरण में लगभग 20 महिलाओं से 4000 मास्को को प्राप्त किया जाएगा ।इन मास्को को खाद्य आपूर्ति अधिकारी को सौंपा जाएगा इनका वितरण राशन की दुकानों से 11 रु प्रति मास्क की दर से किया जाएगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया जी ने बताया कि यह प्रथम चरण है.
इसके बाद में शासन के आगामी निर्देशों का पालन किया जाएगा साथ ही नगर पालिका के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारीगण दिन रात कोराना संक्रमण के इस महायुद्ध में लगे हुए हैं नगरपालिका का प्रत्येक कर्मचारी जनता की सेवा के लिए दिन-रात अपनी मेहनत में लगा हुआ है यह नगर के लिए गौरव की बात है इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी , सन्दीप चौहान शाकिर खान संदीप परिहार, रोहित वोरा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment