Pages

click new

Monday, May 25, 2020

होटल्स को बनाया गया पेड क्वारेन्टीन सेंटर, रायगढ़ के 21 होटलों में 621 कमरे चिन्हांकित

होटल्स को बनाया गया पेड क्वारेन्टीन सेंटर, रायगढ़ के 21 होटलों में 621 कमरे चिन्हांकित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के तहत विदेश से लौट रहे छत्तीसगढ़ के निवासी जो घरेलू उड़ान, सड़क, रेल मार्ग से राज्य में पहुंच रहे है, उनके लिए एसओपी निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार उन्हें 14 दिवस पेड क्वारेंटीन में रहना होगा। जिसके लिए रायगढ़ में पेड क्वारेंटीन सेंटर चिन्हांकित किये गए हैं। उक्त पेड क्वारेंटीन सेंटर में यात्रीगण को निर्धारित किराये के भुगतान पर रूकने की सुविधा नियमानुसार मिलेगी।
चिन्हांकित पेड क्वारेन्टीन सेंटर में होटल ग्रैण्ड ट्रिनिटी कोतरा रोड रायगढ़, होटल जिंदल रेजेन्सी जगतपुर मार्ग रायगढ़, होटल एकार्ड जगतपुर मार्ग रायगढ़, होटल राजमहल रामनिवास टाकीज चौक रायगढ़, होटल गुडलक स्टेशन मार्ग गली के भीतर रायगढ़, होटल साकेत हेरीटेज सत्तीगुड़ी चौक दयाराम काम्पलेक्स रायगढ़, होटल सनशाईन चैतन्य नगर काम्पलेक्स के सामने रायगढ़, होटल अतिथि सिविल लाईन रायगढ़, होटल मिडटाउन गांधी गंज से राधामाधव प्रेस की ओर रायगढ़.
होटल जानकी सत्तीगुड़ी चौक रायगढ़, होटल श्री पुष्पक मेन हॉस्पिटल के सामने रायगढ़, होटल अर्पण आठले मार्ग रायगढ़, होटल आमंत्रण सिग्नल चौक हेमुकलाणी चौक रायगढ़, होटल साई श्रद्धा स्टेशन मार्ग रायगढ़, होटल ईशान लॉज स्टेशन मार्ग रायगढ़, होटल आशीर्वाद कार्मेल स्कूल के सामने रायगढ़, होटल ऐशना स्टेशन मार्ग रायगढ़, होटल अंश इंटरनेशनल जगतपुर रायगढ़, होटल श्रेष्ठा भगवानपुर रायगढ़, होटल पिंकपर्ल भगवानपुर रायगढ़ एवं होटल पथिक स्टेशन मार्ग रायगढ़ शामिल है। आवश्यकतानुसार पेड क्वारेंटीन सेंटर की संख्या में वृद्धि की जा सकेगी।

No comments:

Post a Comment