Pages

click new

Tuesday, May 19, 2020

लॉक डाउन निर्देशों का उल्लंघन करने पर दुकान संचालकों के ऊपर 26800 की जुर्माना कार्यवाही

लॉक डाउन निर्देशों का उल्लंघन करने पर दुकान संचालकों के ऊपर 26800 की जुर्माना कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशंवत कुमार के निर्देशन में आयुक्त नगर निगम श्री राजेन्द्र गुप्ता एवं एसडीएम श्री यूगल किशोर उर्वशा ने आज रायगढ़ शहर के संजय कॉम्प्लेक्स, न्यू मार्केट, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, नटवर स्कूल, चक्रधर नगर क्षेत्र के विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया।
जहां बिना मॉस्क पहने, सेनेटाइजर का उपयोग नहीं करने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करने और सड़कों पर दुकान फैलाने पर दुकान संचालकों के ऊपर कुल 26800 की जुर्माना कार्यवाही की गई। वही 2 दुकान विकास डेयरी चक्रधर नगर एवं रतीश ट्रेडिंग कम्पनी स्टेशन रोड को सील किया गया एवं 5000-5000 रुपए का चालान किया गया।
इसी तरह बाम्बे सेल से 500, अंशु कपूर से 1000, सुरेश अग्रवाल से 100, खालसा स्टील से 500, मनीष इलेक्ट्रॉनिक से 1000, अतुल ट्रेडर्स से 1000, जयराज स्टोर से 5000, एमडीएल साहू फूट वेयर से 1000, अभिषेक से 500, उचित राम से 500, मेलोडिका इलेक्ट्रानिक से 1000, महेश इलेक्ट्रानिक से 1000, समिम से 200, संगम डिजाईनर से 2000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
इस मौके पर डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह, तहसीलदार श्री अरूण सोम, कोतवाली टीआई एस.एन. सिंह, जुटमिल टीआई श्री अमित मिश्रा, पुलिस प्रशासन, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री भुपेश सिंह, स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश पांडेय, समस्त सफाई दरोगा नगर व निगम की टीम मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment