Pages

click new

Wednesday, May 20, 2020

रायगढ़ जिले में मिले 3 नये कोरोना पॉजिटिव, 16 मई को ट्रेन मार्ग से मुंबई से आये थे मजदूर

रायगढ़ जिले में मिले 3 नये कोरोना पॉजिटिव, 16 मई को ट्रेन मार्ग से मुंबई से आये थे मजदूर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ जिले में बढ़ी कोरोना कोविद 19 पीड़ितो की संख्या, पिछले तीन दिनों से कवरेन्टीन सेंटर में भर्ती थे
रायगढ़ . छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना 42,566 कोरोना कोविद 19 टेस्ट किये गए। जिनमे से 38,619 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आयी, और कुल 110 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, जिनमे से अभी 3837 सेम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है, फिलहाल छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना कोविद 19 पीड़ितो की संख्या 51 है। अभी छत्तीसगढ़ में 1,24,821 प्रवासी मजदूर कवरेन्टीन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है।
रायगढ़, 20 मई 2020/ रायगढ़ जिले में कोरोना के तीन पॉजिटिव व्यक्ति मिले है। तीनों पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति पुरूष है तथा हाल ही में महाराष्ट्र से वापस लौटे थे। उक्त तीनोंं व्यक्ति 18 मई को रायगढ़ जिले में पहुंचे। जहां एमसीएच अस्पताल में उनकी स्क्रीनिंग कर सैम्पल लिया गया तथा जिला पंचायत के सामने बने क्वारेंटीन सेंटर रखा गया। रायगढ़ मेडिकल कालेज में सैम्पल की जांच उपरांत रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिसके पश्चात कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशन में प्रशासन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत कार्यवाही प्रारंभ की।
क्वारेंटीन सेंटर के आसपास के इलाके को कन्टेनमेंट जोन बनाते हुए सेंटर पहुंचने वाले रास्तों पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया। पुलिस विभाग ने बेरिकेटिंग कर सुरक्षा के लिए बल तैनात कर दिया। मेडिकल टीम ने क्वारेंटीन सेंटर पहुंचकर कान्टेक्ट टे्रसिंग का कार्य प्रारंभ किया। जिसके पश्चात तत्काल तीनों मरीजों को एमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां तीनोंं की स्थिति स्थिर है। एक्टिव सर्विलांस प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment