Pages

click new

Sunday, May 10, 2020

मुख्य नगर पालिका अधिकारी व नायब तहसीलदार के निर्देशों पर नगर पालिका कर्मचारियों ने अभी तक 40 हजार रुपये की चालानी कार्रवाही की

मुख्य नगर पालिका अधिकारी व नायब तहसीलदार के निर्देशों पर नगर पालिका कर्मचारियों ने अभी तक 40 हजार रुपये की चालानी कार्रवाही की


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा, नगर पालिका नागदा द्वारा चालानी कार्रवाई को सुचारु रुप से कियान्वयन के लिए टीमों का गठन किया गया । टीम द्वारा नगर में अलग अलग भ्रमण कर 26 अप्रेल से आज दिनांक तक लगभग 40000 रुपयों की चालानी कार्रवाई की गई ।
मुख्य नपा अधिकारी सतीश मठसेनिया द्वारा बताया गया कि जो लोग लोकडॉन का पालन नही कर रहे है उनके ऊपर नपा द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है ओर समझाईश देकर छोड़ा जा रहा हैं। नायब तहसीलदार सलोनी पटवा, नायब तहसीलदार अन्नू जैन, नोडल अधिकारी बसन्त रघुवंशी ललितदास पंथी, नपा राजस्व टीम सीताराम सेन, जितेन्द्र रघुवंशी, ओमप्रकाश मीणा, बाबूलाल मीणा, प्रवीण जैन द्वारा नगर में अलग-अलग भ्रमण कर चलानी कार्यवाही को संपादित कराया। 
टीम द्वारा नगर में बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश दी साथ ही सब्जी विक्रेताओं को अंतिम चेतावनी देते हुए जेल भेजने की बात कही साथ ही अब बेवजह घूमते हुए पाए उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की ।नियम को तोड़ते हुए घर से सामान बेच रहे युवक पर चालानी कार्रवाई की वह अगली बार ना बेचने की सख्त हिदायत दी। पुराना बस स्टैंड पुरानी नगर पालिका चेतन पूरा, बायपास, रामसहाय मार्ग, मिर्ची बाजार,चम्बलसागर कॉलोनी, प्रकाश नगर, हाउसिंग बोर्ड, इंगोरिया रोड, बिरलाग्राम क्षेत्र आदि स्थानों पर भ्रमण कर चालानी कार्यवाही को अंजाम दिया।

No comments:

Post a Comment