Pages

click new

Friday, May 29, 2020

पंच अग्नि साधना : साधु अनूप चैतन्य पगला जगन्नाथ महाराज ने नौतपा की धूप में 5 दिन का अनुष्ठान करके धूनी रमाई

पंच अग्नि साधना : साधु अनूप चैतन्य पगला जगन्नाथ महाराज ने नौतपा की धूप में 5 दिन का अनुष्ठान करके धूनी रमाई
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर के ग्वारीघाट अपने आप में एक सिद्ध स्थल है जहां पर हजारों लाखों साधु संतों का पालन पोषण मां नर्मदा के तट पर होता है और अनेकों ऐसे चमत्कार होते हैं जिसको आज तक वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाए हैं ऐसे एक नजारा नर्मदा तट पर कुछ ही दूरी पर देखने को मिला जहां पर एक साधु अनूप चैतन्य पगला जगन्नाथ महाराज ने नौतपा की धूप में 5 दिन का अनुष्ठान करके धूनी रमाई है.

जहां एक तरफ अग्नि रूपी किरणें बरस रही है दूसरी तरफ धरती भट्टी रूपी तप रही है ऐसे में खुले आसमान के नीचे दिन में 12:00 बजे से 3:00 बजे तक 5 दिन का अनुष्ठान अनूप चैतन्य पगला जगन्नाथ महाराज ने जनकल्याण के लिए अनुष्ठान किया है प्रतिदिन 3 घंटे खुले आसमान के नीचे अपनी साधना में लीन हो जाते हैं और इसके अलावा उनके चारों तरफ कंडों से लगी आग जलती रहती है

No comments:

Post a Comment