Pages

click new

Tuesday, May 26, 2020

तपती धूप में नदी में गड्ढा करके पानी लाने को 9 साल की बेटी मजबूर

तपती धूप में नदी में गड्ढा करके पानी लाने को 9 साल की बेटी मजबूर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
तपती धूप में नदी में गड्ढा कर के पानी लाने को 9 साल की बेटी मजबूर है गाँव के ग्रामीणों को नही मिल रहा नल जल योजना का लाभ.
बता दें कि इनदिनों क्षेत्र में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और ऐसे समय पानी की सबसे बड़ी आवश्यकता होती है। हर बार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पीने के पानी के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, प्रशासन की ओर से हर बार गर्मी का मौसम शुरु होने से पूर्व ही संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए समुचित प्रबंध करने के आदेश भी दिए जाते हैं, लेकिन हकीकत इसके विपरीत ही नजर रही है। गांवों की महिलाओं व छोटी उम्र की बेटियों को तपती धूप में नदी में गड्ढा कर के पानी लाना पड़ता है।

.
हम बात कर रहे है लामता चांगोटोला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुकड़ा के ग्राम पंचायत घंगरिया का है। आलम यह है कि इस गांव में नल जल का प्लांट तो बना है लेकिन योजना का लाभ इस ग्राम पंचायत के ग्रमीणो को नही मिल रहा है जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करने को मजबूर है। इसके बाद भी व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए समुचित प्रबंधों का अभाव है। यहां ऐसे में हैंडपंपों पर निर्भरता बढ़ गई है। क्षेत्रों में स्थित यह है कि हैंडपंपों में खारे पानी की व दूर होने से समस्या लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रही है।

No comments:

Post a Comment