Pages

click new

Tuesday, May 12, 2020

इसाक अली रियाज अली एंव ANI News India ने राहगीरों और मजदूरों के लिये खोला लंगर

इसाक अली रियाज अली एंव ANI News India ने राहगीरों और मजदूरों के लिये खोला लंगर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मालथौन. सागर जिले की तहसील मालथौन मुख्यालय पर से प्रतिदिन हजारो की संख्या में पैदल एंव वाहनो से मजदूरों का सैलाब निरतंर निकल रहा है। जिसमें हजारो किलोमीटर की यात्रा में मजदूरो को भोजन पानी नसीब नहीं हो रहा है। नेशनल हाइबे 44 पर दो दो दिनों से भूखे प्यासे मजदूर पैदल चलने पर मजबूर है। 
इसी को देखते हुऐ नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति इसाक अली खाँन इनके पुत्र रियाज अली खाँन एंव ANI News India के हेड विनय जी. डेविड की सहमति से तहसील ब्यूरो चीफ अनिल तिवारी मालथौन तहसीलदार मालथौन सीईओ जनपद पंचायत मालथौन थाना प्रभारी राजाबत ने सहमति कर एक लंगर प्रांरभ किया जो 10 मई से नवीन तहसील के सामने टेंट लगाकर सुबह 06 बजे से रात्रि 10  बजे तक पैदल एवं वाहनो से निकल रहे.
मजदूरों को रोक कर पूडी़ सब्जी सलाद के साथ खिलवा रहे हैं। इस अनोखे लंगर में प्रतिदिन पाँच छः हजार लोगो को भोजन बाँटा जा रहा है। इस लंगर में इसाक अली रियाज अली एएनआई न्यूज इंडिया तहसील ब्यूरो चीफ अनिल तिवारी एंव हजारो की संख्या में एक अलग उत्साह के साथ निशुलक योगदान दे रहे हैं। ऐसा ही नहीं इस लंगर में सोसल डिस्टेंशन एंव मास्क पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment