Pages

click new

Thursday, May 28, 2020

टिड्डी दल के पड़ोसी महाराष्ट्र के भंडारा जिले की तुमसर तहसील में पहुंचने के बाद खैरलांजी में पहुंचे

टिड्डी दल के पड़ोसी महाराष्ट्र के भंडारा जिले की तुमसर तहसील में पहुंचने के बाद खैरलांजी में पहुंचे

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट उप संचालक कृषि सी आर गौर ने बताया की टिड्डी दल बालाघाट जिले की खैरलांजी तहसील के ग्राम चिचोली में प्रवेश कर गया है.
सी आर गौर ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे टिड्डी दल के बालाघाट जिले में प्रवेश गाकी संभावना को देखते हुए अपने खेत में लगी फसल की सुरक्षा के लिए खेत में ढोल, ड्रम या अन्य साधन से तेज ध्वनि व शोर करें और कीटनाशक का छिड़काव भी करें।
, बालाघाट जिले के किसान सावधान हो जाएं और अपने खेतों में लगी फसलों की सुरक्षा करें। श्री गौर ने बताया कि टिड्डी दल समूह में रात्रिकालीन समय शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे के बीच फसलों को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाता है। टिड्डी दल के समूह में लाखों की संख्या होती है। ये जहां भी पेड़-पौधे या अन्य वनस्पति दिखाई देती है, उसको खाकर आगे बढ़ जाते हैं।
 

No comments:

Post a Comment