Pages

click new

Friday, May 22, 2020

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेल्वेमैन के आहवान पर वे से रे म संघ द्वारा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों व श्रमिक कानूनों में व्यापक बदलाव के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेल्वेमैन के आहवान पर वे से रे म संघ द्वारा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों व श्रमिक कानूनों में व्यापक बदलाव के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल । केंद्र सरकार द्वारा लगातार मजदूर विरोधी नीतियों श्रमिक कानूनों में व्यापक बदलाव व महंगाई भत्ता रोकने के विरोध में समस्त केंद्रीय श्रमिक संगठनों INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTNC, TUCC तथा NFIR के आहवान पर आज दिनाक 22 मई 2020 को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर विरोध दिवस मनाया गया वे से रे म संघ के मीडिया प्रवक्ता रोमेश चौबे ने बताया कि संघ के अध्यक्ष डॉ आर पी भटनागर ने कहा कि सरकार कोविद 19 की आड़ में अपने मजदूर विरोधी इरादों को पूरा करना चाहती है सरकार ने रेल समेत समस्त केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्तों को रोककर तथा उसके बाद श्रमिक कानूनों में व्यापक बदलाव करने की दिशा में अपने मंसूबे जाहिर कर दिए.
संघ के महामंत्री अशोक शर्मा एवं कार्यकारी महामन्त्री सतीश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा देश के समस्त क्षेत्र के मजदूरों को गुलाम बनाने के उद्देश्य से लगातार मजदूर विरोधी निर्णय एव श्रम कानूनों को निष्प्रभावी करने की साजिश हो रही है सरकार द्वारा नौकरी की सुरक्षा खत्म करके काम के घंटे ज्यादा, कम मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा में कटौती, ट्रेड यूनियन अधिकारों का खात्मा, बोनस एक्ट खत्म, श्रम कानूनों पर तलवार चलाई जा रही है.
मजदूरों को बधुआ बनाने का काम किया जा रहा है जो कि वे से रे म संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा इसके विरोध में आज संघ द्वारा जबलपुर, भोपाल, कोटा तीनों मंडलों, कारखानों, मुख्यालयों, तथा सभी स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन किया गया विरोध प्रदर्शन में कर्मचारियों ने मास्क पहने और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया भोपाल ,इटारसी,बीना में मंडल अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, मंडल सचिव आर के यादव जी के नेतृत्व में एम एस पूरी, बी एल मिश्रा, भूमेश माथुर, अंशु भटनागर, मनोज अग्रवाल, वीरेश तिवारी, के एन गुप्ता, प्रभात उपाध्याय, विजय राघवन, आलोक त्रिपाठी, अनुपम गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, कमलेश परिहार, चक्रेश जैन, मुकेश गुप्ता, हरिओमशरण मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह, परमजीत सिंह, निरंजन वर्मा,के के मूर्ति, रवि चौबे, दीपू ठाकुर, विशाल परोचे, सुदीप मालवीय, विशाल त्रिपाठी, आलोक कुशवाह, राजीव चौबे, अनिल मिश्रा, अनिल यादव, दिवाकर गुप्ता, मनोज चौरसिया, जगदीश साहू, पवन सिंह आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment