Pages

click new

Monday, May 25, 2020

नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, एक जून से नए कनेक्शन के लिए नई व्यवस्था

नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, एक जून से नए कनेक्शन के लिए नई व्यवस्था

TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 
भोपाल : बिजली का नया कनेक्शन  लेना  है तो बिजली कंपनी  के  portal.mpcz.in पर जाइए और नए कनेक्शन का आवदेन करिए। बिजली  कंपनी  के  दफ्तर  जाने की  जरुरत  नहीं है। यह नई व्यवस्था एक जून  से  लागू होगी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के  जिलों में अब निम्न दाब, उच्च दाब एवं कृषि पंप कनेक्शन के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कंपनी ने कहा है कि एक जून से कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 
कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने कहा है  कि वितरण केंद्र/ ज़ोन कार्यालय में यदि ग्रामीण क्षेत्र से कोई व्यक्ति नवीन बिजली कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन लेकर आता है तो संबंधित वितरण केंद्र/ज़ोन प्रभारी सम्बंधित व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन के संबंध में सभी जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा है कि नवीन कनेक्शन की प्रक्रिया UPAY App अथवा कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in के माध्यम से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment