Pages

click new

Sunday, May 24, 2020

रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखण्ड में एक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखण्ड में एक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
हाल ही में मुम्बई से लौटी थी वापस, मुकडेगा में किया गया था क्वारेन्टीन
रायगढ़, जिले के लैलूंगा विकासखण्ड के मुकडेगा के क्वारेंटीन सेंटर में एक 25 वर्षीया महिला कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। अब जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 10 है।
उक्त महिला हाल ही में मुम्बई से लौटी थीं। वापसी के पश्चात उन्हें क्वारेन्टीन सेंटर में रखा गया था। उनका सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में जांच के लिए भेजा गया था। जहां से आज शाम रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जिसके पश्चात तत्काल कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मिली जानकारी अनुसार महिला को इलाज के लिए एम.सी.एच अस्पताल रायगढ़ लाया जा रहा है। क्वारेन्टीन सेंटर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग और ट्रेवल हिस्ट्री लेने पहुंच चुकी है। सेनिटाईजेशन के लिए भी टीम रवाना कर दी गयी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार क्वारेन्टीन सेंटर के आसपास को कंटेनमेंट तथा बफर जोन घोषित करने की कार्यवाही भी प्रक्रियाधीन है।

No comments:

Post a Comment