Pages

click new

Sunday, May 3, 2020

दुनिया के सबसे जहरीले साँप में से एक रसेल वाइपर साँप का रेस्क्यू, वीडियो

दुनिया के सबसे जहरीले साँप में से एक रसेल वाइपर साँप का रेस्क्यू, वीडियो

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. रायगढ़ में किया गया दुनिया के सबसे जहरीले साँप में से एक रसेल वाइपर साँप का रेस्क्यू
आज सुबह 10 बजे छोटे अतरमुड़ा क्षेत्र में टीवी टावर के पास अफरा तफरी मच गई कुछ लोगो ने बताया कि वहाँ पर दुनिया के सबसे जहरीले सांपो में से एक रसेल वाइपर सांप दिखाई दिया। जिसकी सूचना आस पास के दुकानदारों ने रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को दिया ।
सूचना मिलते ही सांप रेस्क्यू करने रायगढ़ की सर्पमित्र रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के दो लोग जयनारायण खर्रा व सूरज साहू मौके पर पहुँच गए। और उन्होंने 10-- 15 मिनट में रसेल वाइपर साँप का रेस्क्यू ऑपरेशन कर के बचा लिया गया । रेस्क्यू टीम के सदस्य श्री जयनारायण खर्रा जी ने बताया कि इस साँप को किसी घनघोर जंगल मे ले जाकर छोर दिया जाएगा ।


इस साँप के अंदर हिमोटोक्सिक जहर पाया जाता है जो किसी भी इंसान और जानवरों के लिए बहुत ही खतरनाक है इससे बचने के लिए अगर तुरंत डॉक्टर से चेक अप करा लिया जाए तो जान बच सकती है अन्यथा जान बचने में बहुत मुश्किल हो सकती है ।
श्री जय नारायण खर्रा ने ANI News India को बताया कि उनकी टीम "सर्पमित्र" ने लॉकडाउन के दौरान उनकी टीम ने लगभग 250 साँपो का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया जिनमे मुख्यतः अहिराज, नाग, करैत, रसेल वाइपर , धमना , अजगर, सेंड बोआ, इत्यादि साँपो का रेस्क्यू किया गया ।

No comments:

Post a Comment