Pages

click new

Wednesday, May 27, 2020

गेहूं खरीदी की तारीख बढाने के लिए भारतीय किसान संघ ने एस डी एम को दिया ज्ञापन

गेहूं खरीदी की तारीख बढाने के लिए भारतीय किसान संघ ने एस डी एम को दिया ज्ञापन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । मध्यदेश के यशस्वि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन अनुविभागी अधिकारी को दिया गया। सभी पंजीकृत किसानो का गेहू खरीदा जाऐ एव इस के लिऐ शासन 15 जुन तक गेहूं खरीदी की समय अवधि को बढाया जाये।
किसानो ने अपने अथक प्रयासों से गेहूं का भरपूर उत्पादन किया है। शासन से यह मांग है कि किसानो का गेहू मंडियों मे ओने-पोने दाम पर ना बिके इसके लिऐ शासन समर्थन मूल्य पर ही खरीदी करे। महोदय से निवेदन है कि सहकारिता व राष्ट्रीयकृत बैंक की के सी सी के लेन देन व भरण अवधि 31 मई से बढाकर 30 जुन की जाये ।
वर्तमान गेहूं खरीदी 31 मई है। कृषि लोन की आखिरी तारीख 30 जून की जाये। गेहूं तोलने के बाद किसानो के  बैंक खाते मे बीस से पच्चीस दिन पैसा नही आ रहा है। भारतीय किसान संघ तहसील नागदा माँग करता है कि उक्त समस्या का निराकरण शीघ्र करें ।
निवेदन कर्ता - उदय सिंह आजना, नागु सिंग तहसील अध्यक्ष, यशवंत आर्य, जीवन सिंह, धर्मेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment