Pages

click new

Friday, June 19, 2020

कोरोना के इलाज के लिए मेडिकल कालेज में 100 अतिरिक्त बिस्तर की सुविधा के लिए करें तैयारी-कलेक्टर श्री भीम सिंह

कोरोना के इलाज के लिए मेडिकल कालेज में 100 अतिरिक्त बिस्तर की सुविधा के लिए करें तैयारी-कलेक्टर श्री भीम सिंह

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • फिलहाल जिला मुख्यालय में 200 बिस्तर की सुविधा है उपलब्ध
  • कलेक्टर ने मेडिकल कालेज में निर्माण कार्य के प्रगति का जायजा लिया
रायगढ़, कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कोरोना संक्रमण और महामारी को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ मेडिकल कालेज में कोविड संबंधी मरीजों की बढ़ती हुयी संभावनाओं को ध्यान में रखकर 100 बिस्तर वार्ड और पूर्ण करने के निर्देश मेडिकल कालेज प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि अभी तक तो रायगढ़ में मरीजों की संख्या नियंत्रण में है परंतु यदि आगे संख्या में वृद्धि होती है तो एमसीएच-100 बिस्तर अस्पताल तथा मेडिकल कालेज में ग्राउण्ड फ्लोर में 100 बिस्तर अस्पताल की व्यवस्था की गई है परंतु इससे भी अधिक संख्या में मरीज पाये जाते है तो मेडिकल कालेज के अपर ग्राउण्ड फ्लोर में 100 बिस्तर की और वृद्धि करनी पड़ेगी।
कलेक्टर श्री भीम सिंह लोक निर्माण विभाग तथा विद्युत/यांत्रिकी विभााग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेडिकल कालेज का पूर्ण रूप से निर्माण कार्य को दिसम्बर 2020 तक पूर्ण करना है। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऊपरी ग्राउण्ड फ्लोर पर आवश्यक निर्माण तेजी से जारी रखे भविष्य में अल्प सूचना पर हमें 100 अस्पताल की और वृद्धि करनी पड़ सकती है।

No comments:

Post a Comment