Pages

click new

Tuesday, June 2, 2020

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पांढुरना का जल संकट दूर करने के लिए मोहगांव जलाशय जलप्रदाय के लिए 22 करोड़ रुपए की योजना की घोषणा की

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पांढुरना का जल संकट दूर करने के लिए मोहगांव जलाशय जलप्रदाय के लिए 22 करोड़ रुपए की योजना की घोषणा की

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुर्णा (छिंदवाड़ा),पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पांढुरना का जल संकट दूर करने के लिए मोहगांव जलाशय से पाइप लाइन के माध्यम से जलप्रदाय के लिए 22 करोड़ रुपए की योजना की घोषणा की थी, गत दिनों सांसद नकुलनाथ के पांढुरना आगमन पर सांसद नकुलनाथ ने एक प्रेस वार्ता में कहा था कि पाइप लाइन का कार्य प्रगति पर है,
परन्तु बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कार्य आरम्भ ही नहीं हुआ है, कथन की पुष्टि के लिए आज करीब 26 किलोमीटर दूर जब मोहगांव जलाशय पत्रकारों की एक टीम पहुंची तो देखा कि पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई का काम प्रारम्भ हो चुका है , इंटक वेल का कार्य प्रगति पर है
इंटकवेल बनाकर जुनेवानी फिल्टर प्लांट को पानी सप्लाई किया जाएगा
जुनेवनी फिल्टर प्लांट से पानी फिल्टर हो कर पांढुरना शहर की टंकियों में आएगा जहा से नलो के माध्यम से जल आपूर्ति की जायेगी
लॉक डाउन की वजह से इस वर्ष मोहगांव जलाशय के नाले की दीवार नहीं बन पाई है जिसकी वजह से इस वर्ष जलभराव नहीं होगा अगले वर्ष वर्षा ऋतु के बाद जब वह दीवाल बन पाएगी उसके बाद अगली वर्षा ऋतु में ही जलभराव संभव है उसके बाद ही जल प्रदाय किया जाएगा कुल मिलाकर पांढुरना को अभी 2 वर्ष और इंतजार करना होगा
2 वर्ष बाद हो सकता है पांढुर्णा को जल प्रदाय निर्बाध गति से हो सके

No comments:

Post a Comment