Pages

click new

Sunday, June 7, 2020

प्रभात पट्टन में 7, मुलताई में 4 प्राथमिक स्कूलों में होगा नये भवन का निर्माण : विधायक पांसे

प्रभात पट्टन में 7, मुलताई में 4 प्राथमिक स्कूलों में होगा नये भवन का निर्माण : विधायक पांसे

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
विधायक पांसे के प्रयासों के चलते प्रत्येक भवन के लिए 8.12 लाख रुपए स्वीकृत
मुलताई। मुलताई और पट्टन ब्लाक में जल्द ही 11 स्कूलों में नए स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा। क्षेत्रीय विधायक सुखदेव पांसे के प्रयासों से उक्त राशि स्वीकृत हुई है। लंबे समय से इन स्कूलों में निर्माण की मांग की जा रही थी। जिसके चलते पिछले समय से पांसे इसके लिए सक्रिय थे और अब राशि स्वीकृत होने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। 
प्रभात पट्टन ब्लॉक के 7 ग्रामों में स्थित प्राथमिक शाला भवन जर्जर हो गये थे, वही मुलताई ब्लाक के 4 ग्रामों के प्राथमिक शालाओं में भी विद्यार्थियों को बदहाल भवन में बैठकर पढ़ाई करना पड़ रहा था। जर्जर भवनों में पढ़ाई करने के लिए मजबूर विद्यार्थियों की समस्या से अवगत होने के बाद से पूर्व मंत्री एवं विधायक  सुखदेव पांसे नये भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए सतत प्रयासरत थे। जिसके चलते सर्व शिक्षा अभियान मद के तहत मुलताई विधान सभा में कुल 11 प्राथमिक स्कूलों में नये भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई है.
जिसमें प्रभाट पट्टन ब्लाक की ग्राम पंचायत सालबर्डी के ग्राम घोरपण्ड और अमराई, गाडरा पंचायत के ग्राम बिछुआ, खड़की पांढरी पंचायत के ग्राम सावरी, सहनगांव पंचायत के ग्राम पोहर, चिखलीमाल पंचायत के ग्राम चूनाभट्टी और दातोरा पंचायत के ग्राम सिवनपानी के प्राथमिक शालाओं का समावेश है। प्रत्येक शाला भवन के लिए 8 लाख 12 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। वही ग्राम पंचायत  बलेगांव के ग्राम चंदोराकला, ग्राम पंचायत माजरी, ग्राम पंचायत चिखलीमाल के साथ पंचायत के आश्रित ग्राम कुंदामाल के प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की है प्रत्येक स्कूल में 3 लाख 72 हजार की लागत से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण होगा। 

मुलताई ब्लाक में चार स्कूल भवन का होगा निर्माण 

पूर्व मंत्री एवं विधायक पांसे के प्रयासों से मुलताई ब्लाक के ग्राम सावंगा, खरसाली, करपा और सोनेगांव में जर्जर प्राथमिक शाला भवनों के नव निर्माण के लिए कुल 32 लाख 48 हजार रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। जिसमें से प्रत्येक स्कूल भवन का 8 लाख 12 हजार रुपये की लागत से नव निर्माण होगा साथ ही प्राथमिक स्कूल सांडिया, महिलावाड़ी, महतपुर, खेड़ीकोर्ट, मिडिल स्कूल रावा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई है। प्रत्येक स्कूल में 3 लाख 72 हजार की लागत से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण होगा। साथ ही मुलताई ब्लाक के ग्राम बरई और चिखलीकला स्कूलों में परिसर की सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई है।

No comments:

Post a Comment