Pages

click new

Wednesday, June 24, 2020

पन्ना : सब इंजीनियर के साथ मोहन्द्रा घाटी में हुई लूट का खुलासा, सर पर डंडा मारा और पकड़कर जंगल में ले गए

पन्ना : सब इंजीनियर के साथ मोहन्द्रा घाटी में हुई लूट का खुलासा, सर पर डंडा मारा और पकड़कर जंगल में ले गए

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पन्ना // पुण्यप्रताप सिंह परमार 9425167855
पन्ना. दिनांक 20/06/2020 को फरियादी राजेश रावत निवासी अमानगंज हाल सब इंजीनियर जनपद पंचायत शाहनगर द्वारा चौकी मोहंद्रा में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 20/06/2020 को शाम 06.30 बजे मैं अपनी मोटरसाइकिल से शाहनगर से बोरी मलघन होते हुए अमानगंज आ रहा था.
मोहंद्रा घाटी पर दो बिना नंबर की मोटरसाइकिलो पर दो - दो लड़के मुंह में कपड़ा लपेटे मेरी मोटर साइकिल के पीछे चले आ रहे थे घाट के नीचे बैहर की सतहाऊ तलैया के पास अचानक मेरी मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके उन लोगो द्वारा मेरी मोटरसाइकिल को रोकते हुये मुझे एक डंडा मारा और पकडकर रोड से करीब 10 कदम जंगल में ले गए और मेरे पेंट के पीछे वाली जेब से पर्स निकाल लिया जिसमें 20000 रूपये रखे थे एवं मेरा ओप्पो कंपनी का मोबाइल कीमती करीब 8000 रूपये जिसमें जिओ एवं एयरटेल कंपनी की सिम डली थी छीन कर ले गये ।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिमरिया में अप. क्र 285/2020 धारा 394 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना 06 अज्ञात अभियुक्त गणो द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने पर धारा 394 के स्थान पर 395, 397 भादवि बदली गई । घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन , अति.पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी.के.एस.परिहार एवं अनुबिभागीय अधिकारी (पुलिस) पवई श्री आर.पी. यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिमरिया उनि सुरेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गठित की गई । उक्त मामले में पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 20000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया ।

.
पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशो का तत्परता से पालन किया गया एवं घटना के संबंध में आस-पास के लोगो से पूँछताछ की गई एवं संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर कडी नजर रखी गई साथ ही घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही.फुटेज खँगाले गये । घटना में लूटे गये मोबाइल के आखिरी बार बंद होने के लोकेशन के आधार पर पतारसी शुरू की गई मुखबिर द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि जिस दिनांक को घटना घटित हुई है उस दिनांक को रेहुँटा निवासी उपेन्द्र सिंह नाम का व्यक्ति संदिग्ध हालत में रात में मोहन्द्रा तरफ से गाँव आया था मुखबिर की सूचना को आधार मानते हुये.
पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार रेहुँटा पवई पहुँचकर उपेन्द्र सिंह को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उक्त घटना की जानकारी के संबंध में सख्ती से पूँछताछ की गई तो उसने अपना नाम 01 उपेन्द्र सिंह पिता कल्लू उर्फ रूद्रपातप सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी रेहुँटा का होना बताया एवं अपने साथियो 2. पवन सिंह पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 20 साल निवासी - मुडवारी, 3. सचिन दुबे पिता बैजनाथ दुबे उम्र 23 साल निवासी हिनौता , 4. स्वपनिल सिंह पिता लड्डू सिंह उम्र 20 साल निवासी मंहगवाँ पिपरिया एवं 05. बिज्जू उर्फ बृजपाल सिंह पिता हरपाल सिंह सेंगर उम्र 20 साल निवासी - पैरोटी, 06 एक नाबालिग साथी के सहयोग से घटना कारित करना स्वीकार किया उपेन्द्र सिंह के बताये अनुसार घटना में शामिल 04 आरोपियो उपेन्द्र सिंह ,
बिज्जू उर्फ बृजपाल सिंह, पवन सिंह , सचिन दुबे को पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.06.2020 को गिरफ्तार किया जाकर पूँछताछ की गई तो आरोपियो द्वारा इस घटना के साथ – साथ पवई थाना के अप.क्र. 302/202 धारा 379 भादवि एवं अप.क्र. 112/2020 धारा 379 में बैटरी चोरी करने की वारदात को कारित करना स्वीकार किया गया । आरोपियो के कब्जे से लूटा गया ओप्पो कंपनी का मोबाइल एवं एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल जिसमे फरियादी की सिम डली पायी गई ,02 सिम ,11800 रूपये एवं घटना में शामिल 01 मोटर साइकिल जप्त की जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । अन्य अपराधो के खुलासा हेतु सभी आरोपियो को पुलिस रिमाण्ड पर लिये जाने की कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त प्रकरण के खुलासे में थाना प्रभारी सिमरिया उनि सुरेन्द्र द्विवेदी , ईश्वर सिंह , मनोरमा मौर्य, चौकी प्रभारी सिविल लाइन उनि अभिषेक पाण्डेय, चौकी प्रभारी मोहन्द्रा सउनि रामऔतार पटेल,सउनि शिशिर मण्डल , सउनि प्यार खाँ, सउनि आर.पी. प्रजापति थाना पवई से उनि भानुप्रताप सिंह चौहान, सउनि एच.आर.उपाध्याय, आर0 बलवंत , अतुल , राहुल पटेल, अनिल गर्ग , राकेश पटेल , अखिल , श्यामसिंह , अजय, मुकेश , सैनिक चन्द्रकिशोर बागरी सायबर सेल टीम से नीरज रैकवार,आशीष अवस्थी , धर्मेन्द्र सिंह राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही उक्त टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा उदघोषित राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।

No comments:

Post a Comment