Pages

click new

Thursday, June 11, 2020

बिना अनुमति के नगर में पांच जगह लगा सब्जी बाजार, बाजार में उमड़ी भीड़, उचित शारारिक दूरी नियम का नहीं हो पा रहा पालन

बिना अनुमति के नगर में पांच जगह लगा सब्जी बाजार, बाजार में उमड़ी भीड़, उचित शारारिक दूरी नियम का नहीं हो पा रहा पालन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
भाजपा भवन के समीप लगा साप्ताहिक बाजार
मुलताई। नगर में बिना अनुमति के पांच स्थानों पर सब्जी बाजार लगाया जा रहा है। गुरूवार नगर में साप्ताहिक बाजार लगाया जाता था, आज बेरियर नाके पर भाजपा भवन के पीछे और सामने की ओर बाजार लग गया। जिससे बाजार में भारी संख्या में लोग उमड़ गए। जिससे उचित शारारिक दूरी नियम का पालन नहीं हो पा रहा है। वहीं सब्जी बाजार में सब्जी का व्यापार करने नागपुर एवं वरूड़ से भी व्यापारी बड़ी संख्या में मुलताई आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई विशेष सावधानी नहीं बरती जा रही है।
नगर में साप्ताहिक बाजार प्रति गुरूवार और रविवार को लगाया जाता है। दोनों ही दिन नवीन हाईस्कूल के मैदान में सब्जी बाजार लगाया जाता था, लेकिन कोरोना के चलते सब्जी बाजार नहीं लगाया जा रहा था। गुरूवार को नगर में भाजपा भवन के आगे एवं पीछे बाजार लगवाया गया। इसके अलावा पुलिस थाना के सामने, मंगलवार बाजार में, पारेगांव रोड एवं गांधी चौक में भी सब्जी विके्रताओं ने दुकाने लगाई थी। भाजपा भवन के सामने जो बाजार लगा, उसमें मिर्ची बजार, गुड बाजार, फल बाजार सहित अन्य दुकाने बड़ी संख्या में लगवाई गई थी। लगभग तीन महीने बाद साप्ताहिक बाजार लगने से बाजार में बड़ी संख्या में भीड़ भी उमड़ गई। जिसके चलते उचित शारारिक दूरी नियम का पालन भी नहीं हो पाया।

इनका कहना

बाजार लगाने की अनुमति हमारे द्वारा नहीं दी गई है, कल से हाथठेलों पर उचित दूरी पर दुकाने लगवाई जाएगी। सीएल चनाप एसडीएम मुलताई।

No comments:

Post a Comment