Pages

click new

Wednesday, June 3, 2020

ग्राम दातोरा में महिला मरीज कोरोना पाजेटिव कोरोना संक्रमण से मुलताई ब्लाक भी प्रभावित

ग्राम दातोरा में महिला मरीज कोरोना पाजेटिव कोरोना संक्रमण से मुलताई ब्लाक भी प्रभावित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // राकेश अग्रवाल 7509020406 
मुलताई। कोरोना संक्रमण से अभी तक अछूता मुलताई ब्लाक अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। बुधवार ग्राम दातोरा में एक महिला मरीज की रिपोर्ट पाजेटिव आने से हड़कंप मच गया है। उक्त महिला मुंबई से तीन दिन पूर्व ही अपने पति के साथ ग्राम दातोरा पहुंची थी जिसे प्रशासन द्वारा संस्थागत क्वारंटीन किया गया था।
महिला को सर्दी, खांसी सहित हल्का बुखार के लक्षण होने पर उसका सेंपल जांच के लिए भेजा गया था जो पाजेटिव निकला। महिला मरीज की कोरोना पाजेटिव रिपोर्ट आते ही प्रशासन अलर्ट हो गया और सुबह एसडीएम सीएल चनाप सहित प्रशासनिक अमला ग्राम दातोरा पहुंच गया जहां से महिला मरीज को कोविड सेंटर मुलताई विशेष एंबूलेंस से भिजवाया गया।
इधर प्रशासन द्वारा ग्राम दातोरा को कंटेनमेन्ट एरिया घोषित करते हुए आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। दोपहर कोरोना संक्रमित महिला मरीज को एंबूलेंस से मुलताई लाकर अरिहंत लान में बने कोविड सेंटर में उपचार हेतू भर्ती किया गया। इस दौरान बीएमओ उदयप्रतापसिंह तोमर तथा एम ओ डा. पल्लव उपस्थित थे। एसडीएम सीएल चनाप ने बताया कि महिला की ट्रेवल हिस्ट्री देखी जा रही है कि मुंबई से दातोरा आते तक महिला किन-किन लोगों के संपर्क में आई है।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे दातोरा

दातोरा में कोरोना पाजेटिव महिला मरीज मिलने के बाद जहां एसडीएम सीएल चनाप ने सुबह मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया वहीं शाम को कलेक्टर राकेश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह भदोरिया ने भी गांव पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम सीएल चनाप ने बताया कि दातोरा को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर आवागमन सहित ग्रामीणों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है वहीं ग्रामीणों को सतर्कता से रहने एवं नियमों का पालन करने की समझाईश दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment