Pages

click new

Monday, June 15, 2020

उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की

उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
खरीफ फसलों के लिए किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध करावे- मंत्री श्री उमेश पटेल
रायगढ़, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज रायगढ़ जिला मुख्यालय पर कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने तथा उसके बचाव के लिए किए जा रहे प्रबंध की समीक्षा की। बैठक में रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक भी उपस्थित रहे।
उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि आगे यह संक्रमण और विस्तार पकड़ता है तो हमें इनके इलाज हेतु और बेड बढ़ाने का प्रयास करना होगा ताकि इस क्षेत्र के प्रभावित मरीजों को अन्य स्थानों पर नहीं भेजना पड़े। साथ ही उन्होंने कृषि और खाद बीज निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराये जिससे किसानों को अच्छी फसल प्राप्त हो सके।
इसके पूर्व बैठक के दौरान कलेक्टर श्री भीम सिंह ने उन्हें बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर अभी तक के प्रबंध संतोषजनक है। जिले के सभी क्वारेंटीन सेंटर में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों की निरंतर निगरानी की जा रही है और उनके सेम्पल जांच तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पेयजल, साफ-सुथरा परिसर एवं शौचालय की सतत् निगरानी की जा रही है। वर्तमान में प्रतिदिन 300 सेम्पल लेकर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में जांच हेतु भेजा रहा है।
लेक्टर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है लेकिन अभी एमसीएच अस्पताल में कोविड संक्रमितों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, आगे यदि मरीजों की संख्या बढ़ती है तो मेडिकल कालेज में 100 बिस्तर की व्यवस्था की गई है। जिले के अन्य अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल में बदलने की तैयारी की जा रही है। जिले के कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों में अधिकांश संख्या महाराष्ट्र और मुम्बई से आने वाले प्रवासियों की है।
सीएमएचओ ने विकास खण्डवार बनाये गये क्वारेंटीन सेंटरों और वहां क्वारेंटीन सेंटर में ठहरायेे गये व्यक्तियों की विस्तृत जानकारी से उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल को अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि अब सेम्पल जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर एसडीएम की अनुमति से क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों को छोड़ा जा रहा है और उन्हें होम क्वारेंटीन में घर में ही 14 दिन रहने के निर्देश दिए जा रहे है। इसी प्रकार जिले में रेल से आने वाले यात्रियों को भी समुचित जांच और क्वारेंटीन में जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, एडीएम श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. लूका, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment