Pages

click new

Thursday, June 25, 2020

पांढुर्ना नगर पालिका के निर्दलीय अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

पांढुर्ना नगर पालिका के निर्दलीय अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917
पांढुरना (छिंदवाड़ा) नगर पालिका पांढुरना के निर्दलीय अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल आज भोपाल में मुख्यमंत्री शिवरासिंह के सामने भारतीय जनता पार्टी में हुए सम्मिलित
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीता था चुनावसनद रहे कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल के जीजाजी सीताशरण शर्मा मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष थे उन्ही के माध्यम से प्रवीण पालीवाल भाजपा में हुए शामिल.
इसके पूर्व कांग्रेसमें थे प्रवीण पालीवाल कई वर्ष पूर्व वार्ड पार्षद के लिए कांग्रेश के चुनाव चिन्ह पर हारे थे वार्ड पार्षद का चुनाव ढाई वर्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था चुनाव पांढुर्णा नगर पालिका में भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रत्याशी अन्य पिछड़ा वर्ग से थे जबकि सीट सामान्य जाति की थी.
सामान्य जाति के प्रत्याशी को नहीं मिला था टिकट
जिसको देखते हुए प्रवीण पालीवाल ने चुनाव लड़ने का बनाया था मन और मैदान में उतरने के बाद, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीता था चुनाव

.
यहां यह उल्लेख है की रामायणी प्रवीण पालीवाल प्रवचन कर्ता एवं धार्मिक विचारधारा के हैं चुनाव के समय जनता का पुरजोर समर्थन मिला था और जनता ने उन्हें सर आंखों पर बैठाया था जिसका परिणाम था प्रवीण पालीवाल 8000 से अधिक वोटों से विजई हुए थे.
गत ढाई वर्षो में नगर पालिका में कोई कार्य नहीं हुए साथ ही काग्रेस के शासनकाल में बीजेपी द्वारा स्वीकृत कामठी जलाशय को भी कमलनाथ सरकार ने किया था निरस्त जिसमें जनता मे आक्रोश था
शहर के निर्माण कार्य को प्रगति देने और काम की जलाशय की स्वीकृति पुनः प्राप्त करने तथा शहर को अधिक सुंदर बनाने के दृष्टिकोण से ही प्रवीण पालीवाल आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण के समय गोविंद अग्रवाल भी भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए

No comments:

Post a Comment