Pages

click new

Friday, June 19, 2020

वीरगति प्राप्त सेनिको को दी श्रद्धांजलि एवं चीन का किया विरोध

वीरगति प्राप्त सेनिको को दी श्रद्धांजलि एवं चीन का किया विरोध

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. स्वदेशी जागरण मंच नागदा द्वारा आज कन्या शाला चौराहे पर चीनी सेनिको से युद्ध लड़ते हुए वीरगति प्राप्त हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई ओर चीनी सामानों का बहिष्कार अभियान प्रारंभ किया गया गया, स्वदेशी जागरण मंच की ओर से श्री दिलीप जी सेठिया ने बताया कि हमारे देश का व्यापार 190 देशों से चलता जिसमें सबसे बड़ा ट्रेन पाटनर हमारा चाइना हो गया है.
जिसमें भारत से चीन को केवल 9 बिलियन डालर ही सामान जाता है और चीन से 61 पॉइंट 8 बिलीयन डालो सामान आता है इसका मतलब यह कि लगभग 52.9 बिलियन डालर का हमें घाटा होता है जो रुपयों में बनता 3542 अरब रुपए, चीन हमारे यहां सस्ता माल भेजता जिससे हमारे यहां के लघु उद्योग को बहुत समस्या हुए लघु उद्योग बंद के कगार पर है जिससे रोजगार ओं में भी समस्या आ गई हमारे युवा बेरोजगार हो रहे हैं और उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर चीन उसका सहयोग भी करता है.
हमारे व्यापार में बाधा डालने के लिए चीन एनएसजी न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप मैं हमारा प्रवेश नहीं होने दे रहा है उन्होंने बताया कि 1962 में चीन हमारी43000वर्ग किलो मीटर जमीन पर कब्जा करके बैठा है और अभी भी अरुणाचल सहित 90000वर्ग किलोमीटर जमीन पर अपना हक जमाने की कोशिश कर रहा है और आए दिन चीन के सैनिक हमारी सीमा में घुसपैठ कर रहे हैं अभी 2 दिनों पूर्व ही हमारे 20 सैनिक चाइना के सैनिकों से युद्ध लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए किंतु हमारी 1 इंच भी जमीन के अंदर घूमने घुसने नहीं दिया इन सभी समस्याओं का हल केवल यही है कि चीन के सामान हमारे देश में बिकने न पाए चीन की हर चीज का हमको बहिष्कार करना है.
हमें पूर्ण स्वदेशी सामान ओं का ही अपनाना चाहिए और स्वदेशी सामानों की बिक्री करना चाहिए इस अभियान के प्रारंभ स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा किया गया है एवं नागदा नगर की सभी बस्तियों में यह स्वदेशी जागरण मंच ऐसे अभियान को प्रारंभ कर कर स्वदेशी का प्रचार करेगा कार्यक्रम में श्री सुनील जी जोशी श्री गिरधारी सिंह जी शेखावत श्री दीपक जी खंडारे, सुरेश जी शर्मा सत्यनारायण जी परमार प्रेम जी भाटिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे समाचार सोहन कुमार उदेनिया जिला प्रचार प्रमुख 9424830171 दिया गया

No comments:

Post a Comment