Pages

click new

Tuesday, June 9, 2020

सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर आपत्तिजनक, अश्लील टिप्पणी करने वाला आरक्षक लाईन अटैच

सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर आपत्तिजनक, अश्लील टिप्पणी करने वाला आरक्षक लाईन अटैच 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
  • धर्म विशेष पर टिप्पणी करने वाला आरक्षक लाईन अटैच,
  • सोशल मीडिया पर की थी आपत्तिजनक एवं अश्लील टिप्पणी
  • एसपी से की गई शिकायत
मुलताई। सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के प्रति अशि£ल टिप्पणी करने वाले चिचोली थाने में पदस्थ एक आरक्षक को पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत पर लाईन अटैच कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से प्रकाशित एक अखबार के पत्रकार राजेश खड़से द्वारा सोशल मीडिया पर चुनाव संबन्धित पोस्ट डाली गई थी जिसमें एक धर्म विशेष के लोगों को भी प्रमुखता देने उल्लेख था।
पोस्ट में लिखा गया था कि सिर्फ मुलताई निवासी ही इस पर प्रतिक्रिया दें लेकिन इसके बावजूद चिचोली थाने में पदस्थ आरक्षक प्रकाश रघुवंशी द्वारा धर्म विशेष पर आपत्तिजनक एवं अशि£ल टिप्पणी की गई जिसकी शिकायत राजेश खड़से द्वारा मुलताई थाने सहित पुलिस अधीक्षक बैतूल को की गई।
शिकायत में कहा गया कि आरक्षक प्रकाश रघुवंशी द्वारा पुलिसकर्मी होते हुए भी एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक एवं अशि£ल टिप्पणी की गई जिससे वे आहत हुए हैं वहीं एैसी टिप्पणी से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है। शिकायत में कहा गया है कि आरक्षक की टिप्पणी से मुस्लिम समाज भी आहत हुआ है क्योंकि पूर्व में भी बैतूल में एक अधिवक्ता की दाढ़ी होने से पुलिसकर्मियो द्वारा उसे मुस्लिम समझकर पीटा गया था जिसके बाद उक्त टिप्पणी से तनाव फैल सकता है
इसलिए अश्लील टिप्पणी करने वाले आरक्षक पर तत्काल कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा आरक्षक प्रकाश रघुवंशी को लाईन अटैच किया गया है।

No comments:

Post a Comment