Pages

click new

Thursday, June 25, 2020

विधायक ने कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल,डीजल की मुल्य वृद्धि व बढती मंहगाई के विरोध में थाली बजाओ हल्ला बोल आंदोलन कर जुलुस निकाला

विधायक ने कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल,डीजल की मुल्य वृद्धि व बढती मंहगाई के विरोध में थाली बजाओ हल्ला बोल आंदोलन कर जुलुस निकाला

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
  • देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुवा है कि पेट्रोल से अधिक डीजल के दाम
  • सस्ता खुन मंहगा तेल भाजपा का देखो खेल, नरेन्द्र मोदी होश में आओ
  • मंहगाई पर रोक लगाओ के नारे लगाये

नागदा जं.। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता देश की जनता से विपक्ष में जो बातें और वादें करते थे वर्तमान में सत्ता सुख भोगने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता से किये गये वादों को भुल गये है।

लोकसभा चुनाव पूर्व भाजपा नेता कहते थे कि उनकी सरकार केन्द्र में आई तो पेट्रोल 30 रूपये लीटर व डीजल 20 रूपये लीटर हो जायेगा वहीं तत्कालीन मनमोहन सरकार में भारतीय रूपये में हो रही गिरावट को सरकार के चरित्र से आंकलन करते थे यहां बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल, डीजल के मुल्य वृद्धि व बढती मंहगाई के विरोध में थाली बजाओ हल्ला बोल आंदोलन के दौरान कहीं।
श्री गुर्जर ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि पेट्रोल से अधिक डीजल की कीमत हो गई है कोरोना महामारी में शासन को गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाना थी लेकिन भाजपा शासन काल में देश की जनता को भगवान भरोसे छोड दिया है।
इस प्रदर्शन को जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डीजल, पेट्रोल में की जा रही बेतहाशा मुल्य वृद्धि का असर आम उपभोग की वस्तुओं पर पड रहा है जिसकी मार सीधे-सीधे जनता को झेलना पड रही है वहीं शिवराजसिंह चैहान सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को भारी भरकम बिजली के बील थमाकर जनता को मंहगाई की दोहरी मार दी जा रही है।
प्रदर्शन को सरनामसिंह चैहान, रघुनाथसिंह बब्बु, अययुब कामरेड, प्रमोद चैहान, ओमप्रकाश मौर्य, मोहम्मद रंगरेज, निशा चैहान, अजय शर्मा, रमेशचन्द्र पाल, जितेन्द्र चैहान, अमित राठौर आदि ने सम्बोधित किया। ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डलम अध्यक्ष युसुफ पहलवान ने किया।
इस अवसर पर बाबुदादा गुर्जर, हरहंगी तिवारी, रमेश अखण्ड, सुरेश मावर, नरेन्द्र गुर्जर, दिलीप कौशिक, श्रवणसिंह तंवर, जगदीश मिमरोट, योगेश मीणा, स्वदेश क्षत्रिय, सुरेश उपाध्यय, संदीप चैधरी, जीवन कटारिया, कमलेश शाक्य, कमलेश चावण्ड, अशोक शर्मा, अययुब मेव, अनिश खान, असलम खान, कैलाश राठौर, जीतु ठाकुर, लोकेश चैहान, शिवजी गुर्जर, मोतीसिंह गुर्जर, संदीप गुर्जर, भेरूलाल चावडा, शैलेन्द्रसिंह चैहान, नवीन सैनी, अंकित सोलंकी, साईराम सेन, रोशनसिंह सिकरवार, कन्हैया मिश्रा, परितोष गुर्जर, राम भाटिया, रणजीत क्षत्रिय, मनोज पाण्डे, प्रदीप डे, संजय गिंदवानिया, नरेन्द्र रघुवंशी, मनीष रघुवंशी आदि बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
इसके पूर्व कांग्रेसजन थाली बजाते हुए विधायक निवासी से रैली के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से सस्ता खुन मंहगा तेल भाजपा का देखो खेल, नरेन्द्र मोदी होश में आओ, मंहगाई पर रोक लगाओ, भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए निकले।

No comments:

Post a Comment