Pages

click new

Saturday, June 27, 2020

काम कराया लेकिन वेतन नहीं दिया वेतन मांगने पर नौकरी से निकाला, कंप्यूटर आपरेटर को कब मिलेगा न्याय

काम कराया लेकिन वेतन नहीं दिया वेतन मांगने पर नौकरी से निकाला, कंप्यूटर आपरेटर को कब मिलेगा न्याय

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा // हरीश गोदवानी 97133 55377 
जुन्नारदेव, संवाददाता विकासखंड के कनिष्ठ आपूर्ति कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती एमपी आईकॉन से कि गई जिसमें बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर 17 सितंबर से दिनांक 17 अप्रैल 2020 तक कार्य हेतु रखा गया लेकिन वेतन नही दिया.
ऐसा आरोप कंप्यूटर ऑपरेटर रोहित पिता परसराम साहू ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पर लगाए इस मामले कि पूर्व मे कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में आवेदन दिया लेकिन उक्त मामले कुछ कार्रवाई नही हुई | रोहित साहू ने बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने मुझे कार्यालय में पांच सौ रुपये प्रतिदिन की तनखाह पर ऑपरेटर के पद पर रखा गया था.
लाभार्थी परिवार सत्यापन की डाटा एंट्री पत्रक बाटना सहित अन्य कार्य मुझ से कराए गए और मुझे मजदूरी भी नहीं दी गई जब इस संबंध में मैंने अधिकारी से अपने कार्य की मजदूरी मांगी तो उन्होंने मुझे कहा कि अप्रैल माह से स्थाई तौर पर स्थाई नियुक्ति की जाएगी लेकिन दूसरे को से उक्त कार्य करा कर आज दिनांक तक मुझे स्थाई नियुक्ति नहीं दी गई है और ना ही मुझे पगार दी वेतन नही मिलने ले आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है |

No comments:

Post a Comment