Pages

click new

Thursday, June 4, 2020

कलेक्टर के आदेशों का नहीं हो पा रहा है पालन, बालाघाट से लालबर्रा मार्ग छतिग्रस्त, गड्ढों पर मिट्टी डाली

कलेक्टर के आदेशों का नहीं हो पा रहा है पालन, बालाघाट से लालबर्रा मार्ग छतिग्रस्त, गड्ढों पर मिट्टी डाली

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
अधिकारीयों की नियत से लगता है किसी बड़ी घटना का इंतजार
बालाघाट. जिला मुख्यालय से होकर,बहने वाली वैनगंगा नदी का ब्रिज दिनों दिन जर्जर होते जा रहा है किंतु संबंधित विभाग को इसकी परवाह नहीं, जबकि यह ब्रिज बालाघाट जिले के प्रमुख मार्ग पर स्थित है जो दूसरे राज्य एवं जिलों में जाने के लिए इसी पुल का उपयोग किया जाता है । 
जिससे प्रशासनिक अधिकारी से लेकर मंत्री तक गुजरते हैं । इसके बावजूद भी इस ब्रिज की जर्जरता जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली  को दर्शा रहा है । कलेक्टर के आदेशों का नहीं हो पा रहा है पालन कुछ समय पूर्व जिला कलेक्टर की ओर से  इस ब्रिज के  मरम्मत के आदेश  संबंधित विभाग को दिया गया था किंतु वह भी एक घोषणा बनकर रह गया । 
1 घंटे की बारिश ने इस ब्रिज के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया । स्थानीय नेताओं की  उदासीनता के चलते वैसे तो जिले में वर्षों से कोई बड़ा निर्माण कार्य नहीं हुआ किंतु जो है उसका संरक्षण करने पर थी जिला प्रशासन असफल दिख रहा है ।

वहीं दूसरी ओर बालाघाट से लालबर्रा छतिग्रस्त मार्ग के जख्मों पर मिट्टी का मल हम लगाने का कार्य मध्य प्रदेश राज्य सड़क निगम कर रहा है। मुख्य मार्ग के दोनों और पड़े गड्ढों पर कवरिंग के नाम पर साइड से उठाकर मिट्टी डाली जा रही है जो एक घंटे की बारिश में कीचड़ का रूप लेकर वाहन चालकों के लिए  दुर्घटना का कारण बन रही है ।जबकि कवरिंग के लिए मुरूम का उपयोग किया जाना चाहिए था ।

No comments:

Post a Comment