Pages

click new

Saturday, June 20, 2020

सर्प डंस से एक कि मृत्यु,एक मात्र सर्प मित्र को न.पा. कार्यालय में कार्यरत करने की मांग

सर्प डंस से एक कि मृत्यु,एक मात्र सर्प मित्र को न.पा. कार्यालय में कार्यरत करने की मांग

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना( छिंदवाड़ा):- वर्षा ऋतु की शुरुआत होते ही जमीन पर रहने वाले जीव जंतुओं का अधिक प्रमाण में निकलना प्रारम्भ हो जाता है ,पांढुरना क्षेत्र में मौसम ने जैसे ही करवट बदली कही न कही विषैले जीव निकलना प्रारम्भ हो गया है!
बरसात का मौसम लगने से साप अपने बिल से निकलकर भोजन की तलाश में बाहर आ जाते है,जिसमे विचरण में वह मानव बस्त्ती मे चले आते है,क्षेत्र के नीलकंठ निवासी राजेन्द्र पिता बाबूलाल बागड़े रोज की तरह अपने घर के बाहर खाना खाने के बाद टहल रहे थे, तभी उसे जहरीले सांप ने काट लिया,आनन फानन में परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसे मृत घोषित किया गया।

सर्प मित्र अमित सांबारे ने किया 3 दिन मे 22 साप के रेस्क्यू

सर्प मित्र अमित द्वारा नगर में भी आज कड़ी मेहनत कर पालीवाल जिनिग में ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू किया गया।सर्प मित्र अमित सांबारे ने बताया की तीन दिन मे 22 साप का रेस्क्यू किया जिसमे 3 ग्रीन किल्ड बैक,3 रसेल वाईपर,5 चेक्ल्ड किल्ड बैक,5इंडियन कोबरा,2 कोमन सेंड बोआ,1 रेट(धामण),1 कोमन क्रैत,1 कॉमन,1बेन्डेड रेसर यह सापो को आलग आलग स्थानो से रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल मे छोड दिया गया।
क्षेत्र में एक मात्र सर्प मित्र अमित सांबारे द्वारा क्षेत्र में निःशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है,अमित यह सेवा केवल प्राणियों की सेवा के रूप में प्रदान करता है।परन्तु वैशीले जीव जंतुओं से बचाव हेतु कोई दूसरा पर्याय नही है,जिसको देखते हुए नगर के सामाजिक सघटनों ने सर्प मित्र अमित को नगर पालिका में डेली विजेस पर रखने की मांग की गई है।नगर में आज तक अमित ने 600 सौ से ऊपर सापो का रेस्क्यू कर जंगल मे सापो को छोड़ जीवन दान दिया गया।

No comments:

Post a Comment