Pages

click new

Saturday, June 20, 2020

जेसीबी से करवाई नाले की सफाई, अब नहीं घुसेगा लोगों के घरों में गंदा पानी

जेसीबी से करवाई नाले की सफाई, अब नहीं घुसेगा लोगों के घरों में गंदा पानी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
सीएमओ ने निरीक्षण कर जानी लोगों की समस्याएं, नाले का गहरीकरण भी होगा
मुलताई। नगर के ताप्ती वार्ड में सालों से छोटे नाले को साफ करने की मांग की जा रही थी, सीएमओ राहुल शर्मा ने मौके का निरीक्षण कर तुरंत ही नाले की सफाई का काम शुरू करवाया।
वार्डवासियों ने बताया कि नाले की सफाई नहीं होने से बारिश से नाला ओव्हर-फ्लो हो जाता था और गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। जिससे लोग परेशान हो गए थे। सीएमओ द्वारा लोगों की समस्या को दूर करते हुए जेसीबी से नाला साफ करवाया और नाले का गहरीकरण भी करवाया जा रहा है।
नगर के संतरा मंडी क्षेत्र का नाला सालों से सफाई की राह ताक रहा था। इस नाले का पानी छोटे तालाब में जाता है, लेकिन इस नाले में बेजा गंदगी थी, जिससे क्षेत्र के लोग परेशान थे। सीएमओ राहुल शर्मा को जब इस संबंध में शिकायत मिली तो वह टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। मौका स्थिति देखकर उन्होंने तुरंत ही नाले की सफाई का काम शुरू करवाया।
लगभग 10 फीट चौड़े नाले की सफाई आसान नहीं थी, क्योंकि यह उथला भी है। ऐसे में इसमें कर्मचारी उताकर सफाई करवाना सुरक्षित नहीं था। सीएमओ ने तुरंत ही एक जेसीबी बुलवाई और सफाई का काम शुरू करवाया। शनिवार की सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक सफाई का काम चला। सीएमओ ने बताया कि नाले की सफाई का काम लगातार करवाया जाएगा और पूरे नाले को साफ करवाया जाएगा।

नाले पर लगातार हो रहा अतिक्रमण

वार्डवासियों ने बताया कि इस नाले पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। नाले में कचरा भरकर इसे भरने का काम किया जा रहा है और इस पर लगातार कब्जा किया जा रहा है। लोगों ने दस-दस फीट तक इस नाले पर कब्जा कर लिया है। जिससे नाले का पानी ओव्हर-फ्लो होकर लोगों के घरों में घुस जाता है। लोग इस समस्या से लंबे समय से परेशान चल रहे थे, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा था। अब सीएमओ की तत्परता से उक्त सफाई का काम हुआ है। जिससे लोगों ने राहत की सास ली है। लोगों ने नाले पर से अतिक्रमण हटाने की भी मांग की है।

No comments:

Post a Comment