Pages

click new

Wednesday, June 3, 2020

विधायक ने गंगापुर में बने सांस्कृतिक मंच का किया लोकार्पण, गिनाई कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां

विधायक ने गंगापुर में बने सांस्कृतिक मंच का किया लोकार्पण, गिनाई कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां

TOC NEWS @ www.tocnews.org
मुलताई, जिला बैतूल 
लोकार्पण करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे
मुलताई । प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम गंगापुर में पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे ने 3 लाख 35 हजार रुपए की लागत से बने सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण किया। लंबे समय से गांव में सांस्कृतिक मंच की मांग की जा रही थी।
जिस पर पांसे के प्रयासों से उक्त मंच बना, जिसका लोकार्पण किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम में पांसे ने कहा कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा मिले, यह उनकी प्राथमिकता है ग्राम गंगापुर में सामाजिक आयोजनों के लिए व्यवस्थित संस्कृतिक मंच की जरूरत बनी हुई थी।
सांस्कृतिक मंच का निर्माण होने से अब आयोजनों में कोई दिक्कत नहीं होगी। पांसे ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं क्रियान्वित की गई थी। पांसे ने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता ने विकास की जो जिम्मेदारी सौंपी है,उस जिम्मेदारी का निर्वहन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पांसे ने ग्रामीणों द्वारा बताई समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
साथ ही विकास खण्ड प्रभात पट्टन में बाल शिक्षा केन्द्र में ग्राम कुंभीखेड़ा आंगनवाड़ी प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती वंदना कडू को 11 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर पांसे के साथ सरंपच सुरेश कुम्भारे, विनायक अवारे, पूर्व सरपंच कैलाश देशमुख, वि_लराव, सुधाकर पटेल, डॉ. विजय देशमुख, प्रकाश राउत डॉ. पाटनकर, प्रयाग राउत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment