Pages

click new

Monday, June 22, 2020

गोशाला में भूमिपूजन के मौके पर श्री कांठेड ने कहा - गोशाला का जीणोद्धार, तीर्थो के जीणोद्धार तुल्य

गोशाला में भूमिपूजन के मौके पर श्री कांठेड ने कहा - गोशाला का जीणोद्धार, तीर्थो के जीणोद्धार तुल्य

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
उज्जैन. शास्त्रों में वर्णित है यदि किसी के पास धन नहीं हो या फिर शरीर स्वस्थ न हो और मन में तीर्थ यात्रा करने के भाव हो तो गाय की परिक्रमा करने मात्र से सारे तीर्थो की वंदना का लाभ मिलता है। इसी तर्ज पर गोशाला का जीणोद्धार करने मात्र से विश्व में रहे सारे तीर्थो के जीणोद्धार का लाभ मिलता है।
यह बात रविवार दोपहर 3.30 बजे नगर से 20 किलोमीटर दूर ग्राम भीलसुड़ा स्थित गोपाल गोशाला परिसर में आयोजित भूमिपूजन एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के शुभारम्भ पर आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जीवदया प्रेमी, महावीर महाकाव्य रचियता मनोहरलाल कांठेड़ ने कही। उन्होने कहा कि गोशाला परिसर में टीन शेड एवं बाउन्ड्रीवाल के अतिरिक्त और भी किसी सेवा कार्य की आवश्यकता होगी, मैं तन-मन-धन से सेवा कार्य करने के लिए तत्पर हुँ।
सभा को सम्बोधित करते भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने कहा कि प्रबल पुण्योदय से गौ माता की सेवा का मौका प्राप्त होता है। इसे मौके को क्षण भर के लिए व्यर्थ न गवाएँ नवकार कपल गु्रप के बैनर तले आयोजित सम्मान समारोह की शुरूआत उपस्थित अतिथि द्वारा गौ माता की पूजन कर की गई। समारोह में स्वागत भाषण गु्रप के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा ‘भाईजी’ ने दिया। समारोह में गु्रप द्वारा शिविर के लाभार्थी मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़ का साल, श्रीफल, माला एवं मूमेन्टों द्वारा अभिनंदन किया गया।
इस दौरान गोशाला संचालक संत रामदासजी महाराज, स्थानकवासी संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला, पारसमल पोखरना, पशुचिकित्सक डॉ. प्रदीप शर्मा, पिपलोदा जैन श्रीसंघ प्रमुख अरविन्द नलवाय आदि का गु्रप सदस्यां द्वारा माला पहना कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गु्रप अध्यक्ष डॉ. विपिन वागरेचा ने एवं आभार राकेश औरा ने प्रस्तुत किया।
सम्मान समोराह पश्चात दोपहर 4 बजे गोशाला परिसर में नवीन टीन शेड, 5000 स्के.फीट बाउन्ड्रीवाल का भूमिपूजन किया गया एवं लाभार्थी परिवार द्वारा निर्मित 125 फीट नाल को गोशला संचालक को समर्पित किया गया। इस दौरान पशु चिकित्सक डॉ. शर्मा की टीम ने अस्वास्थ्य गायां का परीक्षण कर टीकाकरण करने के साथ दवाईयांं का वितरण किया।कार्यक्रम के समापन के पुर्व गायो को गुड एव खल खीलाई गई  इस मौके पर गु्रप के शरद जैन, अमित बम, रवि संघवी, मनोज गांग, निलेश कोठारी, प्रकाश चपलोत सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment