Pages

click new

Saturday, June 13, 2020

रायगढ़ पुलिस ने किया नन्हे वारियर्स का सम्मान, संक्षिप्त कार्यक्रम में क्रिएटिव कंपटीशन के विजेताओं की हुई घोषणा

रायगढ़ पुलिस ने किया नन्हे वारियर्स का सम्मान, संक्षिप्त कार्यक्रम में क्रिएटिव कंपटीशन के विजेताओं की हुई घोषणा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • पुलिस अधीक्षक के हाथों प्रशस्ति पत्र, मेडल व गिफ्ट पैकेट पाकर खुश हुए बच्चे
  • प्रतियोगिता में रायगढ़ सहित प्रदेशभर के करीब 5,000 बच्चे हुए थे शामिल
रायगढ़. जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा लॉक डाउन दौरान दिनांक 16.04.2020 को 05 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए क्रिएटिव कंपटीशन आयोजित किया गया था । इस प्रतियोगिता में बच्चों को घरों में रहकर कोरोना वॉरियर्स के लिए अपने क्रिएटिव आइडिया पेंटिंग, स्लोगन, शॉर्ट स्टोरी के जरिए रायगढ़ पुलिस के व्हाट्सअप नम्बर में भेजने के लिए प्रिंट, इलेट्रानिक मीडिया एवं रायगढ़़ पुलिस के फेसबुज पेज, ट्यूटर हैंडल, इंस्टाग्राम में प्रचार किया गया था ।
प्रतियोगिता में रायगढ़ सहित प्रदेशभर के करीब 5,000 बच्चें भाग लेकर अपने प्रतिभा का जौहर दिखाये । प्रतियोगिता में प्राप्त सभी स्लोगन, पेंटिंग, शार्ट स्टोरी एक से बढ़कर एक थी जिसमें 30 श्रेष्ठ कलाकृति का चयन करना मुश्किल था जिसे बढ़ाकर 35 किया गया । एसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए हैं व प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बच्चे व उनके अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है ।
लॉक डाउन को देखते हुए अनलॉक फेज-1 में आज इस सृजनात्मक प्रतियोगिता (Creative Competition) के प्रथम 35 बच्चों को पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम में शारीरिक दूरी बनी रहे इसे ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को संक्षिप्त रखा गया था । पुलिस अधीक्षक के कक्ष में एक-एक कर विजेताओं एवं उनके अभिभावकों को बुलाकर प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं गिफ्ट पैकेट दिया गया । बच्चे एसपी श्री संतोष कुमार सिंह के हाथों पुरस्कृत होकर काफी खुश दिखे। बच्चों के जीद पर 5-5 बच्चों को बुलाकर ग्रुप फोटो लिया गया ।
पुरस्कार वितरण में एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा, सीएसपी रायगढ़ श्री अविनाश सिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, कोतवाली थाना प्रभारी एस.एन. सिंह, कोतरारोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी एवं कार्यालय में स्टाफ, बच्चों के अभिभावक, मीडिया के साथी उपस्थित थे । सभी पुरस्कृत बच्चों के फोटोग्राफ्स रायगढ़ पुलिस के फेसबुक पेज @raigarhpolice, ट्विटर अकाउंट @RaigarhPolice, इंस्टाग्राम @raigarhpolice पर अपलोड किए गए हैं ।
पुरस्कृत होने वाले प्रतिभाकार- अपूर्व देवांगन, आयुष राणा, अक्षरा गुप्ता, अनन्या शर्मा, जिया यादव, कृष्ण गुप्ता, तुषार शर्मा, अतुल सतपथी, सानिया पांडे, विभूति सतपथी, निखिल कुमार भगत, पूजा नामदेव, आहना सिंह, यशस्वी शर्मा, आशुतोष पटनायक, कान्हा वर्मा, स्वीटी यादव, बिदिशा सेन, गितिशा कहार, रोहन सुर, मून पांडे, आस्था श्रीवास्तव, आयुष पटेल, नोविता कंवर, अयान राजहंस सिंह, सान्वी वर्मा, आरम्भवि सिंह, अवियाना सिंह, अस्वी शुक्ला, यशस्विन तिवारी, अंशिका शुक्ला, मयंक सागर, ईशा वैष्णव, सुमन भोय, अनुभव अग्रवाल।

No comments:

Post a Comment