Pages

click new

Friday, June 26, 2020

लेन्सेक्स उद्योग की चिमनी उगल रही है धुआँ हो रहा वायु प्रदूषण जवाबदार क्यो है मौन?

लेन्सेक्स उद्योग की चिमनी उगल रही है धुआँ हो रहा वायु प्रदूषण जवाबदार क्यो है मौन?

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा, 25 जुन 2020 गुरुवार की रात्रि के लगभग 8.30 बजे नागदा में स्थित लेन्सेक्स इण्डिया प्रा.लि की चिमनी से निकलने वाले सफ़ेद धुवे और गैस के प्रभाव से शहर में अफ़रातफ़रि का माहौल निर्मित हो गया।
सत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रहवासी क्षेत्रो मे उद्योग से निकलने वाली गैस की वजह से लोगों की आखो में जलन और सांस की तकलिफ होने की सूचना मिली। धुवे की वजह से लोगो में बैचेनी देखी गई वही उद्योग से निकल रहा सफ़ेद धुआँ लोगो में चिंता का विषय बन गया की कहाँ से ओर किस उद्योग से आ रहा है।

#Lansex_industry
जिसकी जानकारी लोगो द्वारा एक दूसरे से फोन पर लेने की कोसिश की गई। जानकारी के अनुसार किसी भी व्यक्ति के अस्पताल पहुचने की सूचना  नही मिली है। किन्तु लोगों मे भय का माहौल निर्मित हो गया।
जब इस विषय की जानकारी एएनआई न्यूज़ इण्डिया सवाददाता को मिली तो उद्योगों के समीप जा कर देखा कि लेन्सेक्स इण्डिया प्रा.लि के पावर प्लांट की चिमनी से सफ़ेद रंग का गहरा धुआँ वातावरण में फ़ैल रहा है। धुआँ ऊपर जाने की बजाय निचे की ओर हवा के प्रभाव से बह रहा था। जिसका प्रभाव आस पास के क्षेत्रो में देखा जा सकता था।

No comments:

Post a Comment