Pages

click new

Tuesday, June 16, 2020

आशा फाउंडेशन को वृद्ध आश्रम निर्माण के लिए मिलने वाली नजूल भूमि पर बीजेपी की आपत्ति तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आशा फाउंडेशन को वृद्ध आश्रम निर्माण के लिए मिलने वाली नजूल भूमि पर बीजेपी  की आपत्ति तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना (छिंदवाड़ा ) ग्राम मोरडोंगरी में आशा फाउंडेशन को वृद्ध आश्रम निर्माण के लिए मिलने वाली नजूल भूमि पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ली आपत्ति तहसीलदार मनोज चौरसिया को सौंपा ज्ञापन।

ज्ञापन सौंपते हुए मांग की, कि आशा फाउंडेशन की विधिवत जांच की जाना चाहिए, क्योंकि इसमें कई सफेदपोश नेता है जो आशा फाउंडेशन के नाम पर नजूल भूमि हड़पने का कार्य कर सकते हैं, पूर्व में केंद्रीय विद्यालय को आवंटित की थी, उक्त भूमि केंद्रीय विद्यालय को देने का प्रस्ताव निरस्त किया गया है.

भविष्य में पांढुरना को जिला बनाए जाने पर नजूल भूमि पर नगर पालिका द्वारा पार्क बनाया जा सकता है
 पांढुर्ना में नजूल भूमि की है कमी पांढुर्ना से लगा हुआ है ग्राम पारडी ज्ञापन सौंपते समय भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment